अपर-जिलाधिकारी ने तहसील-दिवस (सम्पूर्ण- समाधान) में फरियादियो की सुनी फरियाद
अपर-जिलाधिकारी ने तहसील-दिवस (सम्पूर्ण- समाधान) में फरियादियो की सुनी फरियाद
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। आज तहसील-दिवस में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। क्षेत्र के सत्य प्रकाश पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नरैनामऊ ने अपने राशनकार्ड को बनबाने के लिए शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि अभी तक उनका राशन कार्ड नही बना है जिसकी वजह से उन्हें राशन नही मिल पा रहा है।
इसी प्रकार मधुरसिंह पुत्र रामसिंह निवासी उलियापुर ने गलत आधार नम्बर से की गयी रजिस्ट्री की जांच करवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि फूलमती पत्नी स्व:खुशीराम के नाम से गाटा संख्या 60 में 0.233 /भूमि है जिसकी रजिस्ट्री 3/9/2021 को की गयी थी। जिस आधार संख्या से रजिस्ट्री हुई है वह मूलमती पत्नी रामसिंह के नाम से है।
एक आधार संख्या से दो अलग अलग नाम कैसे हो गये।उन्होंने जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।ऐसे ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी तथा समाजिक समस्याओं को लेकरअपरजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बिजली समस्या,आवासीय समस्या,अबैध कब्ज़ा,तथा राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये।
अपर-जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के अलावा ASP.डा0संजयकुमार,उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार,क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम,तहसीलदार आलोक कटियार,समाज कल्याण अधिकारी प्रवीन कुमार,कृषि विभाग राहुल यादव,नलकूप जेई विनोद कुमार,आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।