भारतीय किसान यूनियन ने विधुत विभाग के एसडीओ एवं जेई सहावर का किया घेराव,लगाये गंभीर आरोप।
सहावर भारतीय किसान यूनियन ने विधुत विभाग के एसडीओ एवं जेई सहावर का किया घेराव।
कासगंज जनपद की सहावर विधुत केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति के नेतृत्व में किसानों ने सहारा नहर के पास एसडीओ कार्यालय का बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर कार्यालय का घेराव किया एवं किसानों के आ रहे अनाप-शनाप बिलों को एवं बिल समय पर न निकलने को लेकर एवं निजी नलकूपों से किसानों द्वारा जबरिया विद्युत बिल जमा कराए जाने के विरोध में किसानों ने घेरा किया जिसकी सूचना पाकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर किसानों को सूचित करते हुए मौके पर सक्षम अधिकारियों को भेजा यूनियन के चलते संजय प्रजापति घोषणा की यदि कोई भी अधिकारी किसानों की मांगों को सुनने के लिए नहीं आता है तो 2:00 बजे के बाद एटा सहावर रोड को जाम कर दिया जाएगा इसके बाद हरकत में हुआ प्रशासन भगत दौड़ता हुआ एसडीओ कार्यालय पहुंचा और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनको निस्तारित करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा जिसको लेकर किसान और अधिकारियों के बीच सहमति बन गई साथ ही जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को अवगत कराया कि यदि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो जिलाधिकारी कासगंज का घेराव किया जाएगा इस मौके पर किसानों की पंचायत को जिला प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया और यूनियन के वरिष्ठ नेताओं में विनोद कुमार, देशराज बहरा ,हुकुम सिंह, टीकम सिंह, ताहिर सैफी, टीकाराम ,महिपाल शाक्य ,तालेवर सिंह ,रामवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, अवधेश कुमार सहित सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।