गले मे डाला फंदा और महिला ने दी जान

Nov 26, 2023 - 08:11
 0  14
गले मे डाला फंदा और महिला ने दी जान
Follow:

गले मे डाला फंदा और महिला ने दी जान *महिला के परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

शमसाबाद/फर्रुखाबाद । महिला ने बरामदे में रस्सी का फंदा डालकर महिला ने दी जान महिला के एक पुत्र महिला की 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप ।

थाना क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी सचिन की शादी 2020 में मंजू पुत्री तोताराम निवासी श्याम नगर फर्रुखाबाद के साथ हुई थी मंजू ने शनिवार सुबह बरामदे में रस्सी से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली मन्जू की मौत की खबर पर ससुरालिजन घर छोड़कर फरार हो गए ।

ग्रामीणों नेककक सूचना मृतका के परिजनों को दी मृतका की मां कपूरा देबी और मृतका के भाई अजय कुमार पिता तोताराम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और सूचना पुलिस को दी मृतका के भाई अजय ने बताया बहन की शादी 2020 में सचिन के साथ की थी एक पुत्र भी है सचिन आए दिन मेरी बहन से झगड़ा करता था दो दिन पहले सचिन ने खेत भी बेचा इसी के चलते बहन से झगड़ा होता था थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया इस मामले की कोई भी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।