Farookhabad news : केरोसिन डीजल के अवैध कारोबारी के गोदाम में लगी भीषण आग कई जले
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :-- केरोसिन आयल व तारपीन तेल विक्रेता की दुकान में लगी भीषण आग बाजार में भगदड़ देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप सड़क पर मची भगदड़, पड़ोसी अपनी अपनी दुकानों के सटर डाल डाल कर भागे।
सूचना पर दो जनपदों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी आग की चपेट में आने से सिपाही समेंत व 11 वर्षीय बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे झुलसने बालों में शिवम पुत्र रामविलास, सूरज पुत्र सुभाष, समीर पुत्र मोहम्मद शरीफ, उज्जवल व 11 वर्षीय बच्ची समेंत आधा दर्जन लोग झुलसे आग से झुलसे सभी लोगों को सीएचसी कायमगंज में कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवम, सूरज व समीर को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया सूत्रों की मांने तो दुकान में डीजल पेट्रोल की बिक्री का भी होता है अबैध कारोबार होता है।
केरोसिन व तारपीन का तेल मिलाकर बनाया जाता है डीजल और पेट्रोल - सूत्र सूचना के बाद फर्रुखाबाद जनपद समेत जनपद एटा के अलीगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई करीब 2 घंटे बाद भी लगी भीषण आग पर नहीं पाया जा सका काबू जनपद फर्रुखाबाद जनपद एटा के अलीगंज से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गंगा दरवाजा रोड पर पुरानी गुण मंडी का मामला है।
अवैध रूप की कमाई कब आग या पानी मे बह जाए कहा नहीं जा सकता है। लोग मौके पर ही बोलते नजर आ रहे थे।