चोरी हुये ट्रैक्टर ट्रॉली व 253 सीमेन्ट बोरी (कीमत करीब 8 लाख रुपये) व 2 आयशर कैन्टर सहित 3 अभियुक्तों गिरफ्तार
चोरी हुये ट्रैक्टर ट्रॉली व 253 सीमेन्ट बोरी (कीमत करीब 8 लाख रुपये) व 2 आयशर कैन्टर सहित 3 अभियुक्तों गिरफ्तार
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पाण्डेय तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा चोरी किये हुये ट्रैक्टर ट्राली, 253 सीमेन्ट की बोरी (कीमत करीब 08 लाख रुपये) व 02 आयशर कैन्टर सहित 03 अभियुक्तों को आज दिनांक 18.11.2023 को समय करीब 08:10 बजे गिरफ्तार कर थाना सकीट पर मुअस0 282/23 धारा 411/414 भादवि0 पंजीकृत करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट- उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को 400 बोरी सीमेंट सहित जनपद कासगंज से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में दिनांक 14.11.2023 को थाना कासंगज जनपद कासंगज पर मुअस0 793/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में तीन अभियुक्त प्रकाश में आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता – 1. सईद पुत्र हमीद निवासी मौ0 काजी कस्बा व थाना सकीट एटा 2. अशोक कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मौ0 गंज कस्बा व थाना सकीट एटा 3. शोएब पुत्र मुख्तार निवासी मौ0 सराय कस्बा व थाना सकीट एटा
प्रकाश में आये अभियुक्तगण- 1. सुधीर कठेरिया पुत्र नामालूम निवासी मौ0 सराय कस्बा व थाना सकीट एटा 2. ब्रजेश पुत्र केहरी सिंह निवासी ग्राम शेखपुरा कस्बा व थाना सकीट एटा 3. शकुन्तला देवी पत्नी दामोदर यादव निवासी ग्राम नगला महासुख थाना जलेसर जनपद एटा बरामदगी- 1. ट्रैक्टर स्वराज 744 एफ ई नीला रंग व ट्राला (कुल कीमत करीब 7 लाख रुपये) 2. 253 सीमेंट की बोरी (कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये) 3. 02 आयशर कैन्टर।