कासगंज जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
कासगंज जनपद की सभी तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
कासगंज दिनांक 18 नवम्बर 2023 को तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र दुबे द्वारा तहसील पटियाली में उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही राजस्व सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी दौरान ये भी स्पष्ट किया गया कि तहसील दिवस पर आने वाले प्रकरणों को कतई लंबित न रखा जाए, लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया जाए तथा तहसील दिवस में आए आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय से किया जाए । साथ ही निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए । इस दौरान उपजिलाधिकारी पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, तहसीलदार पटियाली, थाना प्रभारी पटियाली आदि अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।