कनपटी के पास गहरा घाव , नाक तथा मुंह से बह रहा खून खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला ग्रामीण का शव
कनपटी के पास गहरा घाव , नाक तथा मुंह से बह रहा खून खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला ग्रामीण का शव -
ग्रामीण जता रहे गोली मारकर हत्या का शक,जबकि पुलिस प्रथम दृष्टिया बने घाव को गन शॉट मानने से कर रही है इनकार
कायमगंज / फर्रुखाबाद । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव गढी मझोला सुभानपुर निवासी 45 वर्षीय फिजार अली वल्द फौजदार अली का शव आज बरसीम आलू तथा सब्जी बोये हुए खेत में औंधे मुंह पडा पाया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी शमा बेगम तीन बेटियां उमरा (16)नशरा (14) तन्वी (8) एवं बेटा सिमार अली (12) को छोड कर किसी की क्रूरता का शिकार हो गया।
मृतक अपने भाइयों सबाव अली , फराज अली , शादाब अली में सबसे बड़ा था । मृतक ने अपने ही गांव के जफर अली तथा मजहर अली का खेत बटाई पर लेकर उसमें वरसीम आलू तथा सब्जियां बोई थी । जानकारी के अनुसार आज सवेरे लगभग 10:00 बजे वह खेत पर काम करने गया था ।
समय दिन के लगभग12-30 बजे उसे गांव के ही फहीम , भुल्लू तथा वहां खड़े दो अज्ञात लोगों ने उसे औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा । यह देखकर यह लोग उसके पास गए लेकिन पहचान नहीं कर पाए । तो इन्होंने खेत मालिक अजहर अली को फोन करके सूचना दी । सूचना मिलते ही मजहर अली करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचे ।
उन्होंने मृतक को पहचाना और इसकी सूचना उसके घर वालों को दी । सूचना मिलते ही परेशान घर वाले मौका – ए – वारदात पर पहुंचे । जहां उन्होंने फिजारअली को सीधा किया। देखा कि उसकी कनपटी के पास एक गोल गहरा घाव है तथा नाक और मुंह से काफी मात्रा में खून वह रहा है । परेशान परिजन खून से लथपथ फिराज को घर ले आए । और तुरन्त ही उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमरेश ने उसे मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर ने मेमो भेजकर मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दे दी । सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकार सोहराव आलम तथा प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल पर्याप्त पुलिस बल के साथ सी एच सी पहुंचे ।यहां पहुंच कर पुलिस ने मृतक के परिजनों से वार्ता करके घटना की जानकारी करने का प्रयास किया ।
इसके तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जेपी पाल अपनी गाड़ी से मृतक के बेटे सिमार अली को साथ लेकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । यहां आकर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौजूद लोगों से भी जानकारी करने का प्रयास किया । पुलिस ने घटनास्थल पर मृतक को सबसे पहले देखने वाले फहीम तथा भुल्लू से भी बार्ता कर पता करने का प्रयास किया । लेकिन वारदात का सही कारण ज्ञात नहीं हो सका । सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने लिएl , पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक के बेटे तथा भाइयों एवं अन्य परिवारीजनों का कहना है कि वे गरीब तथा सीधे साधे लोग हैं ।उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है । फिलहाल कनपटी के पास बने गहरे घाव को पुलिस गन शॉट नहीं मान रही है । जबकि ग्रामीण इसे गोली लगने का निशान बता रहे हैं । पुलिस का कहना है कि गन शॉट है या नहीं इसका सही पता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही चलेगा ।





