मासूमियत से भी नहीं पसीजा दिल, हमास के चंगुल में है 9 महीने का बच्चा
मासूमियत से भी नहीं पसीजा दिल, हमास के चंगुल में है 9 महीने का बच्चा
आखों में चमक, चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट, जो किसी का भी दिल जीत ले, लेकिन अफसोस उन आतंकियों का दिल ये मासूम भी नहीं जीत पाया. उसे बंधक बनाने से पहले उनका दिल नहीं पसीजा.
दरअसल ये बच्चा उन लोगों में शामिल है, जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंधक बनाकरक अपनी कैद में रखा है. इस बच्चे का नाम केफिर बिबास है, जिसे 9 माह की उम्र में उसके परिवार के साथ बंधक बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, केफिर बिबास इजराइल के किबुत्ज में अपने चार साल बड़े भाई और माता-पिता के साथ रहता था. अभी उसने घुटनों के बल चलना ही शुरू किया था कि एक झटके में केफिर और उसके परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. सात अक्टूबर को हमास के इजराइल पर हमले के दौरान आतंकियों ने केफिर के चार साल के भाई, मां शिरी और पिता यार्डन को बंधक बना लिया और उन्हें गाजा ले गए.
हमास के चंगुल में 9 माह का केफिर
हमास के आतंकियों ने इजराइल के करीब 240 नागरिकों को बंधक बनाया है, जिसमें 32 बच्चे भी शामिल हैं. उन बच्चों में 9 माह का केफिर सबसे छोटा है.
जब केफिर को बंधक बनाया गया था, तब वो 9 महीने का था, अपहरण को एक महीना हो गया अब वो 10 महीने का हो गया है, चलना भी सीख गया होगा, लेकिन पिछले एक माह से न ही केफिर की न ही उसके परिवार की कोई खबर है.
दादा को है परिवार की रिहाई की उम्मीद
उधर 66 साल के केफिर के दादा एली बिबास अपने बेटे बहु और दोनों पोतों की राह इस इस उम्मीद के साथ देख रहे हैं कि रिहा किए जाने वाले लोगों में शायद उनका परिवार भी हो. मीडिया से बात करते हुए एली बिबास ने कहा कि बेटे और बहु और दोनों पोते उनकी पूरी जिंदगी हैं, वो उन्हें घर पर वापस देखना चाहते हैं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका परिवार रिहा होकर एक बार फिर से खुली हवा में सांस ले सकेगा.
बंधक बनाए जाने का वीडियो आया था सामने
एली बिबास ने बताया कि उनके परिवार का अपहरण करने के बाद एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि उनकी बहु शिरी अपने दोनों बेटों को गोद में अपने सीने से लगाए है. चारों तरफ आतंकियों से घिरी शिरी के चेहरे पर खौफ और बेबसी साफ तौर पर नजर आ रही है.
इसके साथ ही एलि ने बताया कि कुछ दिन बाद एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें उनकी बेटा यार्डन बिबास खून से लथपथ दिखाई दे रहा था. तस्वीर में एक आतंकी ने यार्डन का गला पकड़े नजर आ रहा था.
कई परिवारों को हमास ने बनाया बंधक
आपको बता दें कि एली बिबास का परिवार ही नहीं बल्कि न जाने कितने ऐसे परिवार हैं, जो हमास के आतंकियों की चंगुल में है, जो हर दिन खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं, उन्हें नहीं पता कि वो कब इस कैद से आजाद होंगे, होंगे भी या नहीं .
उनधर उनके परिवार उनके सही सलाम वापस लौटने की उम्मीद लगाए हैं. ये उम्मीद कब पूरी होगी किसी को नहीं पता.
हमास के खात्मे तक जारी रहेगी जंग
आपको बता दें कि इजराइल और हमास की जंग को एक महीने से ज्यादा हो गया है. युद्ध में ना जाने कितने घर मलबे में तब्दील हो गए, न जाने कितने परिवार खत्म हो गए.
दोनों ही तरफ तबाही का मंजर है, बावजूद इसके इजराइल और हमास की जंग जारी है. इजराइल लगातार हमास पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इजराइल के पीएम ने बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता ये जंग जारी रहेगी.