अंजू ने कहा है कि उसे इंडिया आने लायक नहीं छोड़ा गया, नसररुल्ला से निकाह के बाद अंजू

Jul 29, 2023 - 08:30
 0  618
अंजू ने कहा है कि उसे इंडिया आने लायक नहीं छोड़ा गया, नसररुल्ला से निकाह के बाद अंजू
Follow:

Bharat से पाकिस्तान गई अंजू ने कहा है कि उसे इंडिया आने लायक नहीं छोड़ा गया है. वहां मुझे कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा तो मैं कहां जाऊंगी ।

यह बातें अंजू ने पत्रकार राजस्थान के ललित यादव के साथ बातचीत में कहीं हैं। अंजू ने कहा कि वो पाकिस्तान में सेफ है. किसी का कोई दबाव नहीं है, पूरी आजादी से रह रही हूं। बता दें कि बीते 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर चली गई थी ।

अंजू ने पति से कहा था कि वो जयपुर अपनी सहेली से मिलने जा रही है. वहीं अंजू जिस कंपनी में काम करती थी, वहां उसने बताया था कि वह बहन के पास गोवा जा रही है। प्यार, खुलेआम इकरार और निकाह... झूठ पर झूठ बोलती रही अंजू, उधर नसरुल्ला संग कर ली शादी इसके बाद अंजू भिवाड़ी से दिल्ली पहुंची, दिल्ली से अमृतसर और फिर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंच गई।

इस दौरान अंजू अपने पति अरविंद से वॉट्सएप पर बात करती रही. इसके बाद जब वह पाकिस्तान पहुंच तो उसने पति को पूछने पर कहा कि मैं लाहौर में हूं, कुछ दिन में आ जाऊंगी. जब अंजू पाकिस्तान पहुंची तो उसे वहां खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 साल के नसरुल्ला ने आकर रिसीव किया। वॉइस चैट पर अंजू से हुई Exclusive बातचीत... सवालः आप दो दिन में इंडिया आने वाली थीं

इंडिया में क्या हो रहा है, इसको लेकर आप चुप हैं, आप बताइए कब आ रही हैं, आपको दिक्कत है? अंजू का जवाबः कोई भी बात नहीं है. मैं तो आप लोगों को देख रही हूं कि आप लोग क्या-क्या कह रहे हैं. मुझे आने लायक नहीं छोड़ा गया है. वहां मेरी कौन गारंटी लेगा. ना मेरे रिश्तेदार एक्सेप्ट करेंगे, ना मेरे बच्चे, तो मैं कहा जाऊंगी. मुझे आने लायक नहीं छोड़ा। सवालः क्या आप पर वहां कोई दवाब है, नसरुल्लाह आपको रोक रहे हैं, वहां से कोई धमकी मिली है? आप खुलकर बताइए।

जवाबः कोई दबाव नहीं है. मैं पूरी आजादी से रह रही हूं. सोशल मीडिया पर मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. मैं इस पर एक्शन ले सकती हूं. मैं अभी इंडिया की हूं. मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं। सवालः आप पाकिस्तान में जाकर छुप गई हैं, और आरोप मीडिया पर लगा रही हैं कि बच्चों को रूला रहे हैं?

जवाबः कौन नहीं आता पाकिस्तान, टूरिस्ट लोग नहीं आते पाकिस्तान? मैं यहां आ गई तो क्यों आफत मचा रखी है सभी लोगों ने। सवालः आपके मन में क्या है. क्या आप किसी उलझन में हैं? शादी की बातें सामने आ गईं. अब आप झूठ बोल रही हैं। जवाबः देखो जी, मेरी निजी लाइफ है. मैं वो नहीं करना चाहती. फालतू में मेरे चीथड़े उड़ा दिए. मैं खुद इंडेपेंडेंट हूं, मुझे क्या करना है. क्या नहीं. सब मैं देख रही हूं. मैं पति को कुछ नहीं समझती. मैंने उनको बहुत टाइम से छोड़ रखा है. उनकी बातों से पता नहीं चल रहा कि उनको मेरे बारे में कुछ मालूम नहीं है?