‘मत खाओ गुटखा’…गुस्सा आने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Nov 12, 2023 - 10:05
 1  334
‘मत खाओ गुटखा’…गुस्सा आने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Agra Crime News
Follow:

Agra News: आगरा के इंदर एन्क्लेव (कमला नगर) में हुए चित्रा हत्याकांड में आरोपी हेमंत को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने दी एक अजीब बहाना, जिससे पुलिस हैरान है। पति ने कहा कि पत्नी गुटखा खाती थी और इसे लेकर झगड़ा हो गया था। हालांकि, पुलिस इस दावे पर सवाल उठा रही है।

हत्या के पीछे होने वाले विवाद के बारे में एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि हेमंत ने पत्नी का शव कमरे में बंद करके फरार हो गया था। पति ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। चित्रा की यह दूसरी शादी थी और पहले पति से तलाक हो चुका था।

गुटखा खाने पर हुआ विवाद:

इंस्पेक्टर कमला नगर आनंदवीर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी शराब पीने का आदी था, जिसके खिलाफ पत्नी करारी थी। पति के आलोबाज़ार का आरोप भी उठाया जा रहा है, क्योंकि उसने कहा है कि पति ने कभी काम नहीं किया और घर का खर्च उसकी पत्नी ही उठाती थी।

चित्रा की दूसरी शादी:

चित्रा ने आए दिन की चिकचिक से परेशान होकर पति के घर छोड़ दिया था और मायके में रहने लगी थी। पति ने पंचायत में हाथ-पैर जोड़कर पत्नी को वापस घर लेकर आया था, लेकिन उसके बाद भी दोनों के बीच झगड़े बंद नहीं हुए थे। हत्या की मोटी पड़ताल जारी है और पुलिस ने आरोपी से कई सवाल पूछे हैं।