मुफ़्त का बाजार

Nov 5, 2023 - 11:40
 0  40
मुफ़्त का बाजार
Follow:

मुफ़्त का बाजार

मैंने देखा समझा अनुभव किया है कि कितने जने कहते है की इस वस्तु चीज आदि का डिस्काउंट आ जाये तो ख़रीद ले । परन्तु हम यह भूल जाते है कि कोई भी घाटा खाकर नुकसान से व्यापार नहीं करता है । सब अपने समझ विवेक से सही कार्य करने को आतुर रहते है ।

बाजार में इस तरह आजकल यह एक फैशन हो गया है ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रचलन बढ गया है कि एक खरीदो उसके साथ एक नि:शुल्क मिलेगा। आप उस सौदे से खुश होंगे या नाखुश यह तो आपको बाद में स्वयं पता चलेगा।इसी तरह हम अपने जीवन व्यवहार की तर्ज़ पर निःशुल्क बोनस को देख सकते है ।

अगर हम भीतर में ईर्ष्या रखेंगे तो साथ में हमको मुफ्त में सिरदर्द का मसौदा एकदम तैयार निःशुल्क मिलेगा । अगर हम खरीदेंगे क्रोध तो मुफ्त में होगा हमको अमलता का बोध। इसी तरह नफरत के साथ अल्सर की सौगात बिल्कुल मुफ़्त है । धूर्तता के साथ चिन्ता और अवसाद एकदम फ़्री है । आजकल के समय में जंक फूड का बहुत अच्छा चलन है । अगर लेंगे हम अच्छी मात्रा में यह प्रसाद तो उसके साथ हमको कब्ज , पाइल्स और अवसाद साथ में निःशुल्क मिल जाएँगे ।

 इसी तरह चलते - चलते आगे की दुकान में झोला भर-भर के Stress यानी तनाव मिल रहा है जिसके साथ बिल्कुल फ्री में मिलेगा अनिद्रा व रक्त चाप आदि । काश ! इसके विपरीत हम हर समय यह खरीदने का प्रयत्न करे Understanding or Adjustments तो हमको साथ एकदम मुफ्त में अपनत्व व मित्रता मिलेगी ।

इसी तरह हम Smile, Happiness, positive , Contentment आदि के Stall पर जायेंगे तो हमको Healthy Heart मिलता है ।इसी तरह ऐसी अनेकों - अनेकों चीजे होती है जिनके साथ तरह-तरह की बहुत - बहुत चीजें मुफ्त में मिलती हैं । जिसके लिये हमको कोई भी शुल्क किसी का नहीं देना पड़ता है । ओम् अर्हम सा ! प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow