हाइवे निर्माण को लेकर भाकियू भानू गुट के पदाधिकारी धरने पर बैठे

Oct 19, 2023 - 20:38
 0  23
हाइवे निर्माण को लेकर भाकियू भानू गुट के पदाधिकारी धरने पर बैठे
Follow:

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग-  नेशनल हाईवे निर्माण में पक्षपात व अमानक निर्माण का आरोप लगाकर भाकियू भानू गुट के पदाधिकारी धरने पर बैठे

BRS गेस्ट हाउस के पास हाईवे के किनारे दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी ।

2008 में सेंट्रल जेल से पांचाल घाट तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान हुए लिखित समझौते को नहीं मानने का आरोप भाकियू का एनएचआई के ठेकेदार पर अमानक ढंग से नाला निर्माण व काम कराने का आरोप प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो नेशनल हाईवे का काम करायेगें बंद ।

आंदोलन में शामिल सभी कार्यकर्ता त्याग चुके घर धरना स्थल पर ही गुजारेंगे दिन व रात थाना कादरी गेट क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर BRS गेस्ट हाउस के सामने का मामला