पेंशनधारकों को 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा
पेंशनधारकों को हर साल 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है।
यह वो जरूरी कागजात है, जिसके आधार पर पेंशन आगे जारी रहती है। 80 साल से ऊपर के पेंशनधारकों के लिए यह समयसीमा एक अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं, 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिक 1 से 30 नवंबर तक यह काम कर पाएंगे। बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ पेंशनधारक अपने घर पर डाकिए को बुलाकर आसानी से इसे जमा कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा के बारे में जानें: डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिए के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पेंशनधारक द्वारा अनुरोध किए जाने के तुरंत बाद निकटतम डाकघर का डाकिया पेंशनभोगी के घर आएगा और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। यह सुविधा बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। ऐसे करें अप्लाई: आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट के जरिए डाकिया को घर बुलाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनभोगी को PostInfo App डाउनलोड करना होगा।
पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। किसे मिलेगा सुविधा का लाभ: केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशन भोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जिस बैंक या संस्था के जरिए पेंशन जारी की जाती है, उसके पास डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।
इसके अलावा यह सेवा आईपीपीबी और गैर आईपीपीबी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। कितना लगेगा शुल्क: इस सुविधा के लिए पेंशनधारक को 70 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुरोध की प्रक्रिया - इंडियन पोस्ट पेमेंटस की वेबसाइट (https://ippbonline.com) पर जाएं। होमपेज पर सर्विसेज टैब के तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें। - नए पेज पर सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। फिर About DLC Services सेक्शन में दिए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
इससे अनुरोध वाला वेबपेज खुल जाएगा। - यहां नाम, पता, पिनकोड, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेलेक्ट सर्विस कॉलम में जीवन प्रमाणपत्र का चयन करें। फिर ओटीपी रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें। - आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
आपका पंजीकरण हो जाएगा और निकटतम डाकघर द्वारा डाकिए के आने की तिथि और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। - डाकिया घर आकर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगा। एक बार प्रमाण आईडी बन जाने के बाद पेंशनभोगी (https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login) लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। Read more news like this on