Kasganj news जंग का ऐलान ,प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ED/SDM को सौंपा ज्ञापन

Aug 2, 2025 - 18:35
Aug 2, 2025 - 22:07
 0  10
Kasganj news जंग का ऐलान ,प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ED/SDM को सौंपा ज्ञापन

RPSS के बैनर तले पत्रकारों ने प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम उपजिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

कासगंज महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जनपद के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कासगंज को राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिनांक 03 अगस्त 2025 को देना सुनिश्चित किया था सूचना तंत्रों के आग्रह पर 02 अगस्त 2025 समय 11 बजे दिया जाना था नीयत समय पर भारी संख्या में पत्रकार पहुंचे लेकिन अपराह्न 12 बजे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त हुआ और वे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। और प्रसाशन के प्रति विरोध जताते हुए , ज्ञापन के दौरान पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन समय 12,:45 बजे ED/SDM नासिर नगर पंचायत बिलराम  कासगंज को ज्ञापन के लिए भेजा गया पत्रकारों ने ज्ञापन इस आशा और उम्मीद के साथ प्रस्तुत किया कि देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा प्रेस को लोकतंत्र का चौथे स्तंभ का दर्जा दिलाया जाना पत्रकारिता हित में अति आवश्यक है। वहीं देश में छोटे व मझौले अखबारों पर सरकार द्वारा लगाए गए मापदंड को खत्म करने के लिए आवाज उठाई इसी के चलते आज राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद उर्फ बबलू चक्रवर्ती के निर्देशन में जनपद कासगंज के समस्त सम्मानित पत्रकार बंधुओ ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी कासगंज की अनुपस्थित में उपजिलाधिकारी कासगंज को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एक ही आवाज गूंजी कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित किया जाए ताकि आजादी से लेकर अब तक लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है। लेकिन अफसोस और दुख के साथ कहना पड़ता है कि देश में शासन प्रशासन व जनता की हर सुख दुख में शरीक होने वाले मीडिया को आज तक लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित नहीं किया जा सका। इसी के चलते आज जनपद कासगंज के पत्रकार साथियों ने एकता का आभास कराते हुए जिलाधिकारी के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति महोदया से कहा कि सरकार इन दोनों पहलुओं पर गहनता से विचार कर प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा दिया जाबे। पत्रकारों ने साफ लिहाजो में कहा की जब तक सरकार प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित नहीं करती तब तक हमारा ज्ञापन अभियान लगातार उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एवं भारत के अन्य प्रांतों में चलता रहेगा। यदि सरकार के कानो पर जू नहीं रेगी तो विकराल आंदोलन करने पर भी मजबूर होंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद उर्फ बबलू चक्रवर्ती, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सन्मत बाबू जैन, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, कासगंज जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, कानपुर से विनोद कुमार, संजीव कुमार दुबे,सुखलाल, अनिल कुमार,यादराम,रामनरेश, प्रवीन कुमार, रमन साहू, राहुल कुमार, संजय कुमार, अनमोल कुमार, कल्पेश कुमार,राजकुमार, सत्यप्रकाश, भरत सिंह, संतोष राजपूत, संजय शर्मा, आर के वर्मा, अरुण कुमार, कमल कुमार विशाल माथुर सहित दर्जनों कासगंज व एटा के पत्रकार साथ उपस्थित रहे

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो