ढाई साल से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहा था 'फर्जी डॉक्टर', हुआ गिरफ्तार

Aug 5, 2025 - 20:43
 0  0
ढाई साल से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहा था 'फर्जी डॉक्टर', हुआ गिरफ्तार

ढाई साल से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहा था 'फर्जी डॉक्टर', हुआ गिरफ्तार

अजय किशोर 

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक फर्जी एमबीबीएस रेडियोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुभाष चंद्र, जो पिछले ढाई साल से कचहरी रोड पर राज अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहा था, उसकी डिग्री फर्जी निकली। जिलाधिकारी को मिली एक शिकायत के बाद हुई जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह फर्जी डिग्री मध्य प्रदेश से 80 लाख रुपये में खरीदी थी। उसने यह मोटी रकम नोएडा के एक डॉक्टर को लगभग 20 किश्तों में दी थी। आरोपी सुभाष चंद्र पुत्र ब्रह्म सिंह शामली के कुढाना का रहने वाला है। उसने अपने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर राज अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय तक गुमराह करके यह सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था। जब उसके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई, तो पता चला कि जिन विश्वविद्यालयों से उसने डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने का दावा किया था, वहाँ उसका कोई रिकॉर्ड ही नहीं था।

यह अल्ट्रासाउंड सेंटर असल में बृजनंदन राजपूत द्वारा संचालित किया जा रहा था, और सुभाष चंद्र वहाँ सिर्फ एक सेवा प्रदाता चिकित्सक के तौर पर काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, संचालक और इस फर्जी डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद संचालक ने खुद ही जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। इसी शिकायत के आधार पर हुई जांच में यह पूरा मामला सामने आया। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। सीओ सिटी संतोष कुमार और कोतवाली इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह ने आरोपी सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।