श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैठक हापुड़ में आयोजित

Jul 10, 2025 - 21:41
 0  8
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैठक हापुड़ में आयोजित

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैठक हापुड़ में आयोजित

उतर प्रदेश; हापुड़; श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज हापुड़ में किया गया । इस बैठक में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत कुमार , राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश्वर निम्मी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती, राष्ट्रीय मंत्री विक्रमजीत, उत्तर प्रदेश प्रांत अध्यक्ष किशन लाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष गरीबदास,विकास अग्रवाल, जी धर्म सिंह एडवोकेट , दिल्ली प्रांत अध्यक्ष मनोज कुमार आजाद, दिल्ली प्रांत संगठन महामंत्री प्रो मनोज कुमार कैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश्वर निम्मी जी ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीगुरु रविदास विश्व महापीठ समाज के उत्थान और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है । वह समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने और उनका सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेगी ।सुरजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा की श्री गुरु रविदास जी जो हमारे आदर्श हैं ;जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में सिकंदर लोदी को अपनी भक्ति की शक्ति का एहसास कराया । महारानी मीराबाई उनकी शिष्य बनी। आडंबर, सत्य और भक्ति के दर्शन कराते हुए मां गंगा के दर्शन अपनी कटौती में कराएं । कालांतर में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाई ।श्री गुरु रविदास जी ने हमें शक्ति और भक्ति का मार्ग दिया है । हमें उस मार्ग पर चलकर समाज के साथ चलना चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री विक्रम ने अपने विचारों में कहा हम सभी को गुरु जी के बताएं रास्ते को अपनाकर पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। अशोक भारती ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सभी को संगठित होकर कार्य करना चाहिए संगठन से ताकत बनती है। ताकतवर पर कोई अत्याचार नहीं करता।अधिवक्ता धर्म सिंह ने विचार रखते हुए कहा हम सभी को पवित्र स्थानों का सम्मान करते हुए वहां पर समाज हित की गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष श्री किशनलाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने सभी संतों में संत शिरोमणि की उपाधि प्राप्त की है । उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि परिश्रम करके अपने परिवार को पालना है और दूसरी ओर आध्यात्मिक-सामाजिक विकास द्वारा सनातन संस्कृति को आगे लेकर जाना है । हम सभी को आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था करनी चहिए। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज आजाद ने दिल्ली प्रांत द्वारा आयोजित गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।

उतर प्रदेश उपाध्यक्ष मलखान सिंह ने संत महात्माओं की वाणी की प्रासंगिकता पर विचार रखें। विकास अग्रवाल ने कहा समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों की हमेशा आवश्यकता रहती है। संतों के स्थान प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं। संतों की वाणी को जीवन में उतारकर निरंतर अच्छे कार्य करते रहने चाहिए । प्रो. मनोज कुमार कैन ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम शिक्षा के द्वारा ही सभी कार्य सिद्ध कर सकते हैं। शिक्षा ग्रहण करके समाज और देश के लिए गए कार्यों से हम अमर हो जाते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष गरीब दास ने की और कहा कि पीठ के माध्यम से श्री गुरु रविदास जी के दर्शन को जिला स्तर और उसके बाद गांव स्तर पर ले जाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री आसाराम भारती ने किया। कार्यक्रम में रामपुर से वेद प्रकाश सागर ; मेरठ से जतिन लिसाड़ी, प्रो मनोज कुमार जाटव,अभिषेक मोर्या, विनोद जाटव, क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण कुमार ,मदन पाल, क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुमार, मुजफ्फरनगर से ब्रजभूषण ,प्रवीण कुमार; गाजियाबाद से ए.के.मुखिया, डी के कर्दम,सोनू ,सहारनपुर से रूप सिंह बोहत,महेंद्र पाल सिंह ; बुलंदशहर से योगेश, सतीश, गौतम,दुलीचंद भारती; हापुड़ से रविंद्र,शील भास्कर ,ताराचंद ,सुमन पाल विजय कुमार ;मुरादनगर से एमपी सिंह; पिलखुवा से एम पी सिंह ; बिजनौर से अरविंद कुमार, राकेश, चरण सिंह ओम प्रकाश, पश्चिम क्षेत्र महिला प्रमुख विमला सिंह जाटव, उपाध्यक्ष नवनीत निम्मी इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। अध्यक्ष किशनलाल जी ने घोषणा की अगली बैठक 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी।