मैनपुरी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, 15 अगस्त को होंगे कई कार्यक्रम

Aug 5, 2025 - 20:38
 0  1
मैनपुरी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, 15 अगस्त को होंगे कई कार्यक्रम

मैनपुरी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, 15 अगस्त को होंगे कई कार्यक्रम

मैनपुरी (अजय किशोर-) स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर प्रभात फेरी, दौड़, ध्वजारोहण, शहीद स्तम्भों पर पुष्प चक्र, दीप प्रज्वलन, वृक्षारोपण, मरीजों, कैदियों को फल वितरण, रक्तदान शिविर, बिशेष सफाई अभियान, कवि सम्मेलन एंव मुशायरा आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगें, सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों पर सजावट होगी, सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण, देश-भक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के निर्धारण को अन्तिम रूप देते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनायें, सभी लोग पूरी उमंग-उत्साह के साथ स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि प्रातः 06 बजे से जिला की्रडा अधिकारी के संयोजकत्व मे 03 किमी. दौड़ का आयोजन स्टेडियम से वृम्हदेव मन्दिर तक एवं वापस स्टेडियम तक किया जायेगा, प्रातः 07ः30 बजे से अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजकत्व मे नगर पालिका परिषद प्रांगण में शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण एंव घंटाघर, बजाजा बाजार होते हुए नगर पालिका तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

श्री सिंह ने बताया कि प्रातः 08 बजे विभागाध्यक्षों, कार्यालयध्यक्षों के संयोजकत्व में सभी सरकारी, अर्द्व सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एंव गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सामूहिक प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रीय भावना से प्रेरित कार्यक्रमो का आयोजन होगा, प्रातः 08.30 बजे शिक्षण संस्थाओं मे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एंव राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित होगें, प्रातः 09 बजे प्राभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के सयोजकत्व मे वृहद स्तर बृक्षारोपण किया जायेग, प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला, पुरूष के संयोजकत्व में जिला चिकित्सालय मे मरीजों को फल वितरण, निःशुल्क रक्तजांच शिविर का आयोजन किया जायेगा, प्रातः 11.30 बजे जिला कारागार मे निरूद्व कैदियों को फल वितरण होगा। दोपहर 12 बजे मलिन बस्तियों, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान संचालित होगा, विशेष सफाई की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों, डी.पी.आर.ओ., खंड विकास अधिकारियों द्वारा कराई जायेगी, सांय 06 बजे से नगर पालिका, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, देवी मेला प्रागंण में स्थापित शहीद स्मारकों, विकास खंडों के शहीद स्मारकों पर बैंड-बाजे की मधुर धुन पर दीप प्रज्वलन, पुष्पचक्र अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तद्ोपरांत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अपर जिलाधिकारी के सयोजकत्व मे नगर पालिका प्रागंण में राष्ट्रीय एकता पर विचार गोष्ठी एंव कवि सम्मेलन, मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कार्यक्रमों के संयोजको से कहा है कि सभी कार्यक्रम पूरी लगन, भव्यता के साथ आयोजित करायें। उन्होने जनपदवासियो से कहा कि वह आजादी के पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये और आयोजित कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता करें। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, किशनी अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर श्वेता सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रंजना शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, जल निगम अंकित यादव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजपाल राज भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।