राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार दिनांक 13 सितम्बर 2025, दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन की तैयारी के क्रम में आज दिनांक 04 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में एक प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा कमालुद्दीन की अध्यक्षता में सायं 4:30 बजे विश्राम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण प्राथमिकता से कराए जाने पर बल दिया गया।
न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में सिविल जज श्रीमती कामायनी दुबे, युगल चन्द्र चौधरी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चारू सिंह, रजत शाहू, श्रीमती मेहा, अभिषेक कुमार-II, सुश्री आंचल मलिक, सुश्री गरिमा आर्या, मोहित कुमार सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।