फर्रूखाबाद पालिका में लूट का चल रहा खेल, लाला तेरी तानाशाही नहीं चलेगी की नारेबाजी

Oct 15, 2023 - 21:13
 0  18
फर्रूखाबाद पालिका में लूट का चल रहा खेल, लाला तेरी तानाशाही नहीं चलेगी की नारेबाजी
Follow:

फर्रूखाबाद पालिका में लूट का चल रहा खेल, लाला तेरी तानाशाही नहीं चलेगी की नारेबाजी

फर्रुखाबाद । नगर पालिका फर्रुखाबाद अध्यक्ष की हठधर्मिता से गुस्साए सभासदों ने आज से चौक बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सभासद संगठन के प्रदेश मंत्री अतुल शंकर दुबे ने मीडिया को बताया कि नगर पालिका बोर्ड की 23 जून की बैठक में विकास समितियों का गठन करने एवं बोर्ड की प्रतिमाह बैठक बुलाये जाने के प्रस्ताव पास किए गए थे।

पालिकाध्यक्ष की हठधर्मिता की वजह से अभी तक न तो समितियां का गठन किया गया और न ही बोर्ड की बैठक हुई है। जबकि अन्य नगर पालिकाओं में चार बैठकें हो चुकी है। श्री दुबे ने बताया की इस संबंध में डीएम को व्यक्तिगत रूप से 4 बार व इओ को 10 बार अवगत कराया जा चुका है। दो बार टाउन हॉल पर गांधी प्रतिमा के निकट व चौक बाजार में धरना दिया जा चुका है।

सभासदों ने आरोप लगाया की नगर पालिका में मनमाने ढंग से खरीदारी कर भुगतान किया जा रहा है। कर्मचारियों के मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर मरम्मत कार्य हो रहे हैं। जिसमें सभासदों के सुझाव व मशविरा किए बिना व्यक्तिगत लाभ हेतु कार्य किया जा रहे हैं। जिससे हम सभासद आहत है। हम लोगों से अध्यक्ष ने कोई संपर्क नहीं किया है विकास कार्य बाधित है सफाई कर्मचारियों से लूट का खेल चल रहा है।

सभासदों ने धरना स्थल पर समस्याओं को पूरा करने को लेकर पालिका अध्यक्ष को जमकर कोसा। सभासदों ने जोरदारी से नारेबाजी की कि ‘लाला तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, ‘कोई भी मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, आदि के नारे लगाए। शहर कोतवाल ने धरना स्थल पर जाकर धरने के संबंध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा। लेकन सभासदों ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली थी। कई सभासद अध्यक्ष के जल्दबाजी में धरना कार्यक्रम को शुरू करने को लेकर नाराज दिखे। सभासदों का कहना है कि नवरात्रि व राम बारात के कार्यक्रम खत्म होने के बाद जोरदारी से आंदोलन चलाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम की अनुमति न होने के कारण आज ही अनिश्चितकालीन धरना खत्म करने का निर्णय लिया गया। आम जनता का कहना है की बस पास नेत्री श्रीमती वात्सल्य अग्रवाल अध्यक्ष के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के प्रभाव का व्यवहार के कारण भाजपा के जन प्रतिनिधियों आदि नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। धरना स्थल पर सभासद अतुल शंकर दुबे, अनिल कुमार तिवारी, विश्वनाथ राजपूत, शशांक शेखर मिश्रा, प्रबल त्रिपाठी एडवोकेट, कृष्ण मोहन पंडित उर्फ नन्हे, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री, श्रीमती अनीता कनौजिया, मृदुल कटियार, श्रीमती नीलम अग्निहोत्री, संतराम बाथम, प्रशांत कटियार, विजय अनुरागी, नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।