अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन सभा उत्तर प्रदेश द्वारा बैठक

Oct 14, 2023 - 09:50
 0  89
अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन सभा उत्तर प्रदेश द्वारा बैठक
Follow:

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन सभा उत्तर प्रदेश द्वारा अग्रसेन इण्टर कालेज में किया गया बैठक का आयोजन। लखनऊ।अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन सभा उत्तर प्रदेश द्वारा अग्रसेन इंटर कॉलेज लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया जहां पर प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूल के प्रबंधक शामिल हुए स्कूल प्रबंधको की मांग है 1971 से पहले जो नियम था वह नियम लागू करें इस बैठक के माध्यम से संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश मे शिक्षा का स्तर बढ़े विद्यालयों का रख रखाव ठीक से हो और विद्यालयों मे कर्मचारियों की कमी है विद्यालयों का भवन जर्जर है सरकार इसकी तरफ ध्यान दे तभी प्रदेश मे सही शिक्षा और सुविधा छात्रों को मिल सकेगी माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सुरेंद्र तिवारी अपर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशालय के प्रमुख के रूप में उपस्थित हुए और अवगत कराया संगठन के 20 सूत्री मांग पत्र में शासन व निदेशालय द्वारा 10 मांगों को मान लिया गया है। संगठन के अध्यक्ष डॉ अशोक वाजपेई राज्यसभा सदस्य ने प्रबंधकों को अवगत कराया जल्द ही मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता का समय लेकर प्रतिनिधिमंडल मंडल उनसे वार्ता करने जाएगा। इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द कुमार,महासचिव दिनेश चन्द्र सिंह,संयोजक मनमोहन तिवारी,मंत्री मनोज सिंह, मण्डल प्रभारी अयोध्या अरूण सिंह सहित पूरे प्रदेश से प्रबन्धक गण मौजूद रहे। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया