Avadh Girls PG में प्रवेश के आवेदन शुरू, 3 नए विषयों में MA के लिए किया जा सकेगा आवेदन, BA की काउंसलिंग शुरू
Avadh Girls PG में प्रवेश के आवेदन शुरू, 3 नए विषयों में MA के लिए किया जा सकेगा आवेदन, BA की काउंसलिंग शुरू
UP News: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीन नए विषयों में भी एमए के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. वहीं बीए प्रथम वर्ष के लिए से काउंसलिंग व प्रवेश शुरू हो गए हैं.
मेरिट सूची के आधार पर दाखिले लिए जा रहे हैं. बीकॉम पाठ्यक्रम में सीधे दाखिले की प्रक्रिया भी जारी है. अवध गर्ल्स में स्नातक स्तर पर बीए की 400 और बीकॉम में 240 सीटें हैं.
जबकि परास्नातक स्तर पर अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान और भूगोल में एमए पाठ्यक्रम है. सभी में 60-60 सीटें हैं. इसमें शिक्षाशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान और भूगोल में एमए के लिए एलयू की कार्य परिषद से मान्यता मिल गई है. जिसके मद्देनजर सत्र 2023-24 से इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. प्राचार्या प्रो. बीना राय का कहना है कि नए सत्र से छात्राओं को तीन नए विषयों में भी पीजी करने का मौका मिलेगा. अभी स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं.
3 अगस्त तक परीक्षाएं चलेंगी. प्रो. बीना के मुताबिक स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म होने के बाद पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
शारीरिक शिक्षा के प्रैक्टिकल 15 से अवध गर्ल्स कॉलेज में बीए सम सेमेस्टर की शारीरिक शिक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 से शुरू होंगे. प्राचार्या ने बताया कि बीए छठे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल 15 को, चतुर्थ के 20 व द्वितीय के 24 जुलाई को लिए जाएंगे.