एटा पुलिस ने ढाई माह में 58 अपराधियों को आजीवन कारावास सहित 419 अपराधियों को करायी सजा

Oct 7, 2023 - 19:11
 0  16
एटा पुलिस ने ढाई माह में 58 अपराधियों को आजीवन कारावास सहित 419 अपराधियों को करायी  सजा
Follow:

आपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र में जनपदों में कुख्यात एवं माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, करीब ढाई माह में न्यायालय के माध्यम से गम्भीर एवं सनसनीखेज (हत्या, डकैती, लूट, गौकशी एवं बलात्कार) घटनाओं में संलिप्त 58 अपराधियों को आजीवन कारावास सहित कुल 419 अपराधियों को करायी गई प्रभावी सजा।

कृपया अवगत कराना है कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में कुख्यात माफियाओं, गैंगस्टर एवं सनसनीखेज/गम्भीर घटनाओं (हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, पॉक्सों) में संलिप्त अपराधियों को मा0 न्यायालय के माध्यम विशेष रूप से पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा कराये जाने हेतु दिनांकः 19.07.2023 से एक विशेष अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान परिक्षेत्र के जनपदों में अबतक विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 419 अपराधियों को सजा करायी गई है, जिनमें से 58 अपराधियों को आजीवन कारावास एवं 34 अपराधियों को 10वर्ष या इससे अधिक का कठोर कारावास एवं 327 अपराधियों को 10वर्ष से कम सजा करायी गई है।

 • आजीवन कारावास के अन्तर्गत कुल 58 अपराधियों को करायी गई सजा में से हत्या के 51, पॉक्सो/बलात्कार के 03, धारा 364 भादवि का 01 एवं दहेज हत्या के 03 अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10वर्ष या इससे अधिक की सजा के अन्तर्गत कुल 34 अपराधियों को करायी गई सजा में से हत्या-01, डकैती-04, लूट-01, पॉक्सो/बलात्कार-05, दहेज हत्या-05 एनडीपीएस-02, बलवा-02 एवं 363/366 भादवि के 10, हत्या का प्रयास के 04 अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10 वर्ष से कम की सजाओं के अन्तर्गत करायी गई कुल 327 अपराधियों को सजा में से हत्या के 50, डकैती के 04, लूट के 08, बलात्कार के 42, पाक्सो के 50, हत्या के प्रयास के 29, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 37 तथा अन्य विभिन्न श्रेणी के अपराधों में संलिप्त कुल 219 अपराधियों को सजा करायी गई है।

ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत अपराधियों को जनपदवार करायी गई सजाओं का विवरण निम्नवत हैः- • जनपद अलीगढ़ द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त अबतक कुल 239 अपराधियों को सजा करायी गई है जिनमें से 33 अपराधियों को आजीवन कारावास, एवं 13 अपराधियों को 10वर्ष या इससे अधिक एवं 193 को 10वर्ष एवं इससे कम सजा की सजा करायी गई है। • आजीवन कारावास के अन्तर्गत कुल 33 अपराधियों को करायी गई सजाओं में से हत्या के 31, धारा 364 भादवि एवं पॉक्सों के 01-01 अपराधी को सजा करायी गई है।

• 10वर्ष या इससे अधिक की सजा के अन्तर्गत कुल 13 अपराधियों को करायी सजा में से हत्या-01, डकैती-02, लूट-01, पॉक्सो/बलात्कार-03, दहेज हत्या-01 एनडीपीएस-01 बलवा-01 एवं 363/366 भादवि के 03, अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10 वर्ष से कम की सजाओं में करायी गई कुल 193 सजाओं में से हत्या के 21, बलात्कार-21, पॉक्सो-29, हत्या का प्रयास-17, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत-18 अन्य विभिन्न श्रेणी के कुल 87 अपराधियों को सजा करायी गई है।

• जनपद एटा द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त अबतक कुल 81 अपराधियों को सजा करायी गई है जिनमें से 13 अपराधियों को आजीवन कारावास, एवं 07 अपराधियों को 10वर्ष या इससे अधिक एवं 61 अपराधियो को 10वर्ष एवं इससे कम की सजा करायी गई है। • आजीवन कारावास के अन्तर्गत कुल 13 अपराधियों को कराए गये सजाओं में से हत्या के 11, धारा बलात्कार एवं पॉक्सों के 01-01 अपराधी को सजा करायी गई है।

• 10वर्ष या इससे अधिक की सजा के अन्तर्गत कुल 07 अपराधियों को करायी सजा में से डकैती-01, बलात्कार-01, दहेज हत्या-01 एवं 363/366 भादवि के 04, अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10 वर्ष से कम की सजाओं में कुल 61 अपराधियों में से हत्या के 07, बलात्कार-11, पॉक्सो-08, हत्या का प्रयास-03, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत-08 अन्य विभिन्न श्रेणी के कुल 34 अपराधियों को सजा करायी गई है।

• जनपद हाथरस द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त अबतक कुल 56 अपराधियों को सजा करायी गई है जिनमें से 08 अपराधियों को आजीवन कारावास, एवं 07 अपराधियों को 10वर्ष या इससे अधिक एवं 10वर्ष एवं इससे कम सजा के अन्तर्गत 41 अपराधियों को सजा करायी गई है। • आजीवन कारावास के अन्तर्गत कुल 07 अपराधियों को कराए गये सजाओं में से हत्या के 07 धारा दहेज हत्या के 01 अपराधी को सजा करायी गई है।

• 10वर्ष या इससे अधिक की सजा के अन्तर्गत कुल 07 अपराधियों को करायी सजा में से डकैती-01, बलात्कार-01, दहेज हत्या-01 एवं 363/366 भादवि के 04, अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10 वर्ष से कम की सजाओं में कुल 41 अपराधियों को करायी गई सजाओं में से हत्या के 06 बलात्कार-08, पॉक्सो-09, हत्या का प्रयास-05, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत-06 अन्य विभिन्न श्रेणी के कुल 06 अपराधियों को सजा करायी गई है।

• जनपद कासगंज द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त अबतक कुल 43 अपराधियों को सजा करायी गई है जिनमें से 04 अपराधियों को आजीवन कारावास, एवं 03 अपराधियों को 10वर्ष या इससे अधिक एवं 10वर्ष से कम सजा के अन्तर्गत 35 अपराधियों को सजा करायी गई है। • आजीवन कारावास के अन्तर्गत कुल 03 अपराधियों को कराए गये सजाओं में से हत्या के 02 धारा दहेज हत्या के 01 अपराधी को सजा करायी गई है।

 • 10वर्ष या इससे अधिक की सजा के अन्तर्गत कुल 03 अपराधियों को करायी सजा में से धारा 363/366 भादवि के 04, एवं हत्या के प्रयास में 02 अपराधियों को सजा करायी गई है। • 10 वर्ष से कम की सजाओं कें कुल 35 अपराधियों में से हत्या के 01 बलात्कार-02, पॉक्सो-04, हत्या का प्रयास-04, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत-03 अन्य विभिन्न श्रेणी के कुल 21 अपराधियों को सजा करायी गई है।

अपराध नियत्रंण की दिशा में अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत जनपदों में घटित हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, गौकशी एवं बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों, चिन्हित माफियाओं के प्रकरणों के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय से समन्वय स्थापित कर गवाहों की समय से मा0 न्यायालय के समक्ष गवाही करायी जा रही है तथा प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक सजा करायी जा रही है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।