मुख्यमंत्री पोर्टल पर अतिक्रमण की शिकायत करने वाला ही सबसे बड़ा अतिक्रमणकारी निकला
मुख्यमंत्री पोर्टल पर अतिक्रमण की शिकायत करने वाला ही सबसे बड़ा अतिक्रमणकारी निकला
कायमगंज / फर्रुखाबाद । नगर की पुरानी गल्ला मंडी जटवारा रोड पर स्थित दुकानदार द्वारा मुख्य गली में हो रहे अतिक्रमण की मुख्यमंत्री पोर्टल पर काफी लम्बे समय से शिकायत करता चला आ रहा था।
जिसका संज्ञान लेकर नगरपालिका कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो सबसे अधिक अतिक्रमण शिकाायतकर्ता का ही निकला। नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी दीपक गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते चले आ रहे हैं कि जटवारा रोड स्थित उनकी दूकान के आस-पास लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
शुक्रवार दोपहर जेई मिथुन कुमार,आर आई अंसुमन शुक्ला सफाईनायक व उनकी टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर जटवारा पहुंचे तो वहां हलचल मच गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई कि आखिर बुलडोजर किस पर गरजेगा। जब नाले के पास बनी गली की नापजोख की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ही सर्वाधिक अतिक्रमण किए हुए हैं और उनका आवास भी लगभग डेढ़-दो फुट अतिरिक्त आगे निकल कर बना हुआ है।
उनके आस-पास के लोगों ने भी गली में टिन शेड डाल रखा हैं। नगरपालिका कर्मियों द्वारा हरपाल शर्मा,थानेदार,जितेन्द्र शर्मा,सत्यराम,पप्पू,बबलू रस्तोगी आदि लोगों का दूकानों के सामने लगा अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही टिनशेड स्वयं उतार लेने के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा। जेई मिथुन कुमार ने बताया कि दुकानदार ने स्वयं टिनशेड हटाए जाने के लिए समय मांगा हैं हालांकि इनको नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि यह लोग स्वयं टिनशेड हटाते हैं तो ठीक हैं और हम लोग यदि हटाने आएंगे। तो इन्हें जुर्माना व अतिक्रमण हटाने में आ रहे खर्च की भी भरपाई करनी होगी। साथ ही अतिक्रमण का मलवा भी जब्त कर लिया जाएगा।
जटवारा रोड स्थित नाले के पास लगभग साढ़े ग्यारह फुट गली रास्ता के लिए निकाली गई थी। इसी के पास नाला बनने पर किसी को असुविधा न हो तो नगरपालिका द्वारा बीच-बीच में नाले को पक्का पाट दिया गया था। लेकिन वर्तमान में गली के किनारे रहने वालों ने नाला के ऊपर भारी जाल लगाकर सुरक्षा के नाम से अतिक्रमण कर रखा था। पूरी गली में टिनशेड लगाकर अपनी दूकान लगाए रहते थे। जो कि शुक्रवार को नगरपालिका कर्मियों द्वारा हटा दिया गयाा है। जिस समय अतिक्रमण हटाया जा रहा थाl उस वक्त अतिक्रमण कारियों के चेहरों की हवाइयां उड़ती नजर आ रही थी ।