उल्टी के छींटे पडने के विवाद में हुआ झगड़ा , वृद्ध की बिगडी हालत , डॉक्टर ने किया मृत घोषित

Oct 5, 2023 - 09:20
 0  10
उल्टी के छींटे पडने के विवाद में हुआ झगड़ा , वृद्ध की बिगडी हालत , डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Follow:

उल्टी के छींटे पडने के विवाद में हुआ झगड़ा , वृद्ध की बिगडी हालत , डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मृतक के बेटे ने विपक्षियों पर ईंट पत्थर मार कर वृद्ध पिता की हत्या करने का आरोप लगा कराया मुकदमा दर्ज

कायमगंज / फर्रुखाबाद । रात समय लगभग 10:30 बजे कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई बरियार मोहल्ला गंगा कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय राधेश्याम उर्फ रामदास मुनीम पुत्र फूलचंद को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमरेश कुमार ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया ।

साथ आए मृतक के अधिवक्ता बेटे ब्रह्मानंद उर्फ आलोक कुमार शाक्य तथा चंदन एवं नन्हे और पत्नी उर्मिला देवी का रो – रो कर बुरा हाल हो हो रहा था । परिवारीजन विलख विलख कर रोते हुए वृद्ध पिता को ईंट पत्थर मार कर मौत के घाट उतार देने का चीख – चीख कर आरोप लगा रहे थे । मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम की आटा चक्की तथा स्पेलर की दुकान रेलवे स्टेशन से आगे कायमगंज -अलीगंज मार्ग पर स्थित है । इसी स्पेलर की दुकान वाले भाग की ऊपरी मंजिल पर मृतक का परिवार निवास करता है । बताया गया कि मृतक के बेटे की बेटी की तबीयत खराब थी ।

रात लगभग 10:00 बजे उसने अपने मकान के ऊपरी भाग वाले कमरे से खिड़की खोलकर सीसी गली की ओर उल्टी कर दी । गली में मृतक के मकान के बिल्कुल पास रामफल श्रीवास्तव का आवास है । रामफल ने जानबूझकर अपने परिवरीजनों पर लड़की द्वारा उल्टी करने का आरोप लगाया । इसी बात को लेकर आपस में विवाद होने लगा ।

 मामले ने बहुत अधिक तूल पकड़ लिया ।आरोप है कि रामफल श्रीवास्तव तथा उनके परिजन राम सिंह , नानकराम और दीपू लाठी डंडे लेकर बाहर निकल आए । तथा गाली गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे । मामले की सूचना आलोक शाक्य ने डायल 112 पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंच गई । इसके बाद उक्त आरोपी मौके से चले गए । मृतक के बेटे ने विरोधियों पर ईंट पत्थर मारकर पिता की हत्या करने का लगाया आरोप – कायमगंज, 4 अक्टूबर मृतक राधेश्याम मुनीम के परिजनों का कहना है कि डायल 112 पहुंचने से पहले आरोपियों ने अपनी छत से उनके मकान की छत पर ईंट पत्थर बरसाए ।जिस समय यह ईट पत्थर चला रहे थे ।

उनके वृद्ध पिता राधेश्याम छत पर ही थे । बताया गया कि ईट पत्थर उनको जाकर लगे । जिससे उनकी हालत बिगड़ गई । हार्ट पेशेंट होने के कारण वह बेहोश हो गए । डायल पुलिस 112 के सामने ही बेहोशी की हालत में ही राधेश्याम को अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत घोषित होते ही परिवार में कोहराम मच गया l इनसैट: – व्यापारिक प्रतिस्पर्धा तथा अन्य कारणों से दोनों पक्षों में पहले से ही चला आ रहा है विवाद कायमगंज, 4 अक्टूबर मृतक शाक्य तथा आरोपी श्रीवास्तव दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद चल रहा है । विवाद का मुख्य कारण भले ही कुछ और हो , किंतु लोग इनकी रंजिश को दोनों पक्षों के बीच चली आ रही व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बता रहे हैं ।

बताया गया कि इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच मारपीट की नौबत आई । सूचना पर हर समय पहुंची पुलिस ने मामले को रफादा किया । साथ ही पुलिस ने विवाद को देखते हुए मिली तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग के आरोप में कार्यवाही करके चालान भी किया था ।लेकिन विवाद थमा नहीं । आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ ही जाते थे । आज तो विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया । जिसमें वृद्ध राधेश्याम की मौत होने पर उनके बेटों ने श्रीवास्तव परिवार पर पिता की हत्या का आरोप लगाया । इनसैट: – मौके पर पहुंची पुलिस ने की घटना की जांच कायमगंज, 4 अक्टूबर राधेश्याम शाक्य की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार सोहराव आलम ,

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जेपी पाल , हल्का इंचार्ज तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने घटित घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ कर गहनता से जांच पड़ताल की साथ ही पुलिस ने लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए वहां पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा । मृतक के बेटे ब्रह्मानंद उर्फ आलोक शाक्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर श्रीवास्तव परिवार के लोगों को आरोपी मानते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा था । साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय फतेहगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।