बिल्कुल नया दिन (Brand New Day)
बिल्कुल नया दिन (Brand New Day)
हम कोई भी ब्राण्ड न्यू वस्तु जीवन में उपयोग करते है तो उसका उपयोग के साथ - साथ हमारा मन भी प्रसन्न हो जाता है ठीक इसी तरह हर दिन प्रातः हम उठे और मन को खिला - खिला रखे तो हमारा जीवन भी हर रोज खिलेगा । सही दृष्टिकोण निश्चित ही जीवन की सही डगरिया की और हमको प्रशस्त करता है ।
किसी के लिए सूरज अग्नि बरसाता ,तपन फैलाता ,आग का शोला आदि है तो किसी के लिए यही सूरज, नयी रौशनी बिखेरता,नयी सुबह की नई उम्मीदें जगाता एक ऊर्जा का गोला है । ज़िंदगी का भी यही फ़लसफ़ा है ।कोई सफल होने के लिए अवसर का इन्तजार करता है तो कोई प्राप्त अवसरों में ही सफलता का राज़ ढूँढ़ लेता है । प्रकृति की वादियाँ ,कल-कल बहती नदियाँ,ऊँचाई से गिरते झरने आदि कइयों का मन मोह लेते हैं तो कइयों को लगता है क्या रखा है देखने का इन पत्थर-पानी आदि मे ये तो व्यर्थ हमारा समय गँवाते हैं ।
अनेक लोगों के लिए प्रकृति में प्रेरणा के कई स्रोत भरे हैं जैसे पहाड़ में दृढ़ता है तो सागर में गहनता है पर अनेकों के लिए ये मात्र पत्थर और जल की सघनता हैं ।जरुरत है सही समय पर सही दृष्टिकोण का उचित नज़रिए से उचित चिन्तन का । क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन में सफलता का द्वार खोलती है ।
हमारे जीवन को नये उजालों से प्रज्ज्वलित करती है | सही नज़रिए को पुष्ट करती है ।हम यह कल्पना एवं संकल्प ले कि जीवन के हर Brand New Day के लिए , उत्साह पूर्वक लिखने के लिए कुछ अलग नया ही अध्याय अपने जीवन की पुस्तक में सदैव जोड़े । यदि हमने यह क्रम बना लिया हर Brand New Day के लिए तो समझिए कैसी सुन्दर होगी वह पोथी हमारे जीवन की ऐसे हर दिन के Brand New अध्यायों से सजी-सजी। प्रदीप छाजेड़ ( बोंरावड़ )