महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हर्षोउल्लास से मनाई गई

Oct 3, 2023 - 08:17
 0  20
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हर्षोउल्लास से मनाई गई
Follow:

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हर्षोउल्लास से मनाई गई

दोनों महापुरुषों को याद कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन वहीं गांधी जी के प्रिय भजनों की ध्वनियां भी सुनाई पड़ीं*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद । आज राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर पूरे उल्लास आस्था एवं आत्मीय भाव से श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया । आज के ही दिन वर्ष 1869 में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ । वहीं 2 अक्टूबर 1904 को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म मुगलसराय जनपद वाराणसी में हुआ था । इन दोनों महापुरुषों के जीवन से जुड़ी एक विशेष बात यह भी देखने को मिलती है कि जहां इनका जन्म माह अक्टूबर में हुआ ।

वही दोनों ने जनवरी माह में ही इस दुनिया को अलविदा भी कहा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य अहिंसा दया तथा त्याग के लिए दुनिया में जाने गए , तो वही शास्त्री जी भी सादगी ईमानदारी त्याग एवं राष्ट्रीय भावना के लिए जन-जन के प्रिय हुए । दोनों महापुरुषों का कर्म तथा चरित्र दुनिया के लिए एक मिसाल बना हुआ है । इन दोनों के लिए संसार में कहीं कोई शत्रु था ही नहीं ।

सारे जीवन दोनों ही महापुरुष त्याग की प्रतिमूर्ति बने रहे । कभी अपने खुद के लिए कुछ भी नहीं किया । जो कुछ किया वह मानवता तथा राष्ट्रीय भावना और मानव समाज हित के लिए ही करते रहे । आज इन दोनों महापुरुषों की जयंती पूरे नगर कायमगंज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धापूर्वक मनाई गई । ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गीत एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

आयोजन अवसरों पर लगभग हर जगह गांधी के प्रिय भजन*रघुपति राघव राजा राम* तथा अन्य भजनों की ध्वनि गूंजती सुनाई दे रही थी । नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में गांधी जी का महत्वाकांक्षी मिशन स्वच्छता के लिए लोगों ने अधिकांश स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगाई । कायमगंज नगर के परिषदीय विद्यालय सधवाड़ा , पाठक , चिलांका , तहसील रोड , काजमखां ,बजरिया , पृथ्वीदरवाजा , लाल कुआं , बगिया , गंगादरवाजा के अतिरिक्त निजी शिक्षण संस्थान सी पी इंग्लिस मीडियम ,किरन पब्लिक स्कूल , एनके अकेडमी तथा नगर पालिका ,तहसील व एसडीएम कार्यालय , कोतवाली कायमगंज ।

 वन विभाग कार्यालय के अतिरिक्त कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने ध्वजारोहण करते हुए महात्मा गांधी तथा पूज्य शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आवाहन कर 2 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सादगी की प्रतिमूर्ति पूज्य लाल बहादुर शास्त्री की हर्षोउल्लास पूर्ण वातावरण में जयंती मनाई l