आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र अलीगढ़ के जनपदों में लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 60 घटनाओं का अनावरण
आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र अलीगढ़ के जनपदों में लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों से मिली बड़ी कामयाबी। ढाई माह में हत्या, लूट, गोकशी, चोरी आदि की करीब 60 घटनाओं का किया गया सफल अनावरण।
अवगत कराना है कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपराध नियंत्रण एवं घटित घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 के समस्त जनपदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु दिनांक 10.07.2023 से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान परिक्षेत्र में अबतक 8745 स्थानों पर 21459 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके है। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से 04 हत्या, 19 लूट, 01 गोकशी, 26 चोरी, 03 अपहरण, 01 एक्सीडेंट, 01 गुमशुदा एवं 05 धोखाधड़ी इस प्रकार से कुल 60 घटनाओं का अबतक सफल अनावरण कर संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपदों में अबतक लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों में जनपद अलीगढ़ में 4247 स्थानों पर 8669, जनपद एटा में 1881 स्थानों पर 6269, जनपद हाथरस में 1327 स्थानों पर 3453 एवं जनपद कासगंज में 1290 स्थानों पर 3068 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके है।
जनपदों में लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्या, लूट एंव गोकशी जैसी कई सनसनीखेज एवं गम्भीर अपराधों का सफल अनावरण किया गया है, जिसके अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में 03 हत्या, 17 लूट, 01 गोकशी, 23 चोरी एवं 02 अपहरण, 01 एक्सीडेंट, 01 गुमशुदा एवं 03 धोखाधड़ी कुल 51 घटनाओं का, जनपद एटा द्वारा 01 लूट, 02 चोरी एवं 02 धोखाधड़ी कुल 05 घटनाओं का, जनपद हाथरस द्वारा 01हत्या, 01लूट एवं 01 अपहरण कुल 03 घटनाओं एवं जनपद कासगंज द्वारा 01 चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अनावरित घटनाओं में प्रमुख रूप से जनपद अलीगढ़ के
थाना देहलीगेट क्षेत्रान्तर्गत ➡️ दिनांक 14.07.2023 को एक 07 वर्षीय बच्ची को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अकेला पाकर सुनसान खण्डहर में ले गया था, जहाॅ पर उसके द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की शिनाख्त कराकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना गभाना क्षेत्रान्तर्गत ➡️दिनांकः 30.07.2023 को 01 व्यक्ति भोलू उर्फ सुनील अपनी स्कार्पियो गाड़ी से जा रहा था तभी रास्ते में गाड़ी निकालने को लेकर अज्ञात लोगों के साथ वाद-विवाद होने पर उन लोगों ने भोलू उर्फ सुनील को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, स्थानीय पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 10 अभियुक्तों की शिनाख्त कराते हुए सभी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
➡️थाना बन्नादेवी क्षेत्रान्र्तत दिनांकः 02.08.2023 को अज्ञात चोरों द्वारा टिर्री में बैठी एक महिला से उसके थैले में रखे सोने-चाॅदी के करीब 12 तोला जेवरात चोरी कर लिए जाने की घटना घटित हुई थी, स्थानीय पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें के माध्यम से अज्ञात चोरों की शिनाख्त कराकर घटना का सफल अनावरण करते हुए, चोरी गए जेवरातों की बरामदगी की गई एवं 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया।
➡️थाना मड़राक क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 28.08.2023 को अज्ञात 02 अभियुक्तों द्वारा एक बुजुर्ग दम्पत्ति से पुलिस चैकिंग का भय दिखाकर उनसे पीले लिफाफे में 04 अंगूठी, 01 चैन एवं 700 रुपए नगद धोखाधड़ी करके ले जाने की घटना घटित हुई थी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त प्रकाश में आए है जिनमें से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा चोरी गए सामान की बरामदगी की गई है।
➡️ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 01.09.2023 को टिर्री में सवारी के रूप में बैठी 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा अन्य महिला सवारी का थैला जिसमें रखे सोने-चाॅदी के जेवरात कीमती करीब 01 लाख रूपए चोरी कर लेने की घटना हुई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 महिलाओं की शिनाख्त कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं चोरी गए सामान की बरामदगी की गई।
➡️ जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 17.07.2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 135 कुन्तल मूॅगफली कीमत करीब 10 लाख की कैण्टर में लदवाकर धोखाधड़ी कर ले जाने की घटना घटित हुई थी। पुलिस द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्त प्रकाश में आये थे जिनसे चोरी गई मॅूगफली की शतप्रतिशत बरामदगी करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
➡️ थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 06.07.2023 को अज्ञात बदमाशांे द्वारा एक व्यक्ति से 01 लाख रुपए नगद एवं बैंक की पासबुक लूट लेने की घटना घटित हुई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें के माध्यम से घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए रूपयों की बरामदगी की गई।
➡️जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 28.08.2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा हलवाई जीतू उर्फ जितेन्द्र का हत्या के आशय अपहरण कर लिया गया था, पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें के माध्यम से घटना का सफल अनावरण करते हुए अपह्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को सकुशल बरामद करते हुए प्रकाश में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
➡️थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत दिनांकः 13.09.2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से हथियार दिखाकर 91700 रुपए नगद छीन लेने की घटना घटित हुई थी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरें की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा लूटी गई धनराशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद अलीगढ़ में लूट की 17 घटनाओं में 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 04 सोने की चैन, 02 जोड़ी कुण्डल, 06 मोबाइल, 01 लेपटाॅप, 01 टेबलेट एवं 62 हजार रुपए नगद बरामद किए गये। इसी प्रकार से चोरी की 23 में 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 19 मो0सा0, 01 स्कूटी, 02 मोबाइल, 2.5 लाख रुपए का सामान एवं 12000 रुपए नगद बरामद करते हुए 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जनपद एटा में लूट की 01 घटना में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार 60 हजार रूपए नगद बरामद किए गये। जनपद हाथरस में लूट की 01 घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार 91 हजार रुपए नगद बरामद किए गये हैं।