कैसे जीएँ जिन्दगी

Sep 30, 2023 - 20:50
 0  46
कैसे जीएँ जिन्दगी
Follow:

कैसे जीएँ जिन्दगी

कहते है कि जिन्दगी ऐसी जीयो कि जीवन जीना आसान हो जाये है । यह सम्भव तभी है जब हम गुणों का सही से विकास करे । अहंकार मनुष्य का शत्रु है। विनम्रता मोहिनी मंत्र है ।

व्यक्ति उसके द्वारा सब को अपनी वश में कर लेता है हर स्थान पर मान सम्मान एवं प्रेम पाता है किंतु अहंकारी व्यक्ति को कोई नहीं चाहता है। हमें कभी अपने पद, प्रतिष्ठा एवं धन आदि पर कैसा ही अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि जब संसार को छोड़कर जाते हैं तो अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं ।

केवल अच्छे कर्म ही साथ जाते हैं इसलिए इन सभी सांसारिक विषयों पर घमंड करना नहीं करना चाहिए । जिन्दगी खिलते हुए गुलाब की तरह मुस्कराते हुए जीओ। बंशी की मधुर तान की तरह मंद-मंद गुनगुनाते हुए जीओ । अंधेरों के साये मे भी रात किसी तरह खामोशी मे गुजर जायेगी पर जिन्दादिल जीना है तो दीपक की तरह टिमटिमाते हुए जीओ। ज़िंदगी हो ऐसी की सफलता क़दम चुमें ।

हमारी सोच हमारे अपने ज्ञान पर निर्भर हो।अपेक्षा हमेशा दुःख देती हैं इसलिए जैसा हम सोचेंगे वैसा पाएँगे ।वास्तविकता को स्वीकार नकारात्मकता को रोके तो हमको हर परिस्थिति में भी आनंद अपार होगा । सकारात्मक विचार ऊर्जा से भरे होंगे । बीते कल का अफ़सोस,वर्तमान की चिंता,आनेवाला कल कैसा इस बात का अफ़सोस नही तो कभी भी हमारा आत्मविश्वास नही डगमग़ायेग़ा । सही से समय की परिवर्तनशीलता को स्वीकारने से ज़िंदगी बहुत ख़ुशनुमाबनती है। प्रदीप छाजेड़ ( बोंरावड़ )