एचपीसीएल के सीजीएस सह मदर स्टेशन का हुआ भूमि पूजन,सीएनजी व घरेलू और औघोगिक गैस के रूप में तीन प्रमुख जिलो मैनपुरी-कन्नौज-फर्रुखाबाद की गैस आवश्यकताओं को पूरा करेगा

Sep 29, 2023 - 20:00
 0  13
एचपीसीएल के सीजीएस सह मदर स्टेशन का हुआ भूमि पूजन,सीएनजी व घरेलू और औघोगिक गैस के रूप में तीन प्रमुख जिलो मैनपुरी-कन्नौज-फर्रुखाबाद की गैस आवश्यकताओं को पूरा करेगा
Follow:

एचपीसीएल के सीजीएस सह मदर स्टेशन का हुआ भूमि पूजन,सीएनजी व घरेलू और औघोगिक गैस के रूप में तीन प्रमुख जिलो मैनपुरी-कन्नौज-फर्रुखाबाद की गैस आवश्यकताओं को पूरा करेगा

संवाददाता - अमितेश कश्यप

कन्नौज जनपद के मलिकपुर में एचपीसीएल के सीजीएस सह मदर स्टेशन का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस दौरान एचपीसीएल के उच्च अधिकारी जीए प्रमुख श्री रामरतन सिंह,अक्षय कुमार वरिष्ठ परियोजना अधिकारी,पीयूष भारद्वाज के साथ स्थानीय अधिकारी शिवम वर्मा,एमडी।

इम्तियाज, गौरव तिवारी,हर्षित पाठक और इसके साथ साथ विभाग के कई अधिकारी मौजुद रहे लगातार देश के प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी जी विकास की योजनाओं को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं इसी क्रम में कन्नौज जनपद में एचपीसीएल सह मदर स्टेशन का शुभारंभ हुआ है जिससे अब आसपास के क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी उन्हें महीना इंतजार करना नहीं पड़ेगा जिस तरीके से घर-घर जल योजना सरकार चला रही है उसी तरीके से यह घर-घर गैस योजना के तहत इसका शुभारंभ हुआ है।

 आने वाले समय में आप सीएनजी एंव घरेलू गैस व सीएनजी गैस पेट्रोल पंप पर सप्लाई रहेगी इसके साथ-साथ अब घर-घर में भी गैस सप्लाई सुरु की जा रही है जिससे आप लोगों को सिलेंडर भराने के लिए कहीं गैस एजेंसी या कहीं दूर किसी संस्था के पास नहीं जाना पड़ेगा अब एचपीसीएल गैस प्लांट का शुभारंभ किया हो गया,इस दौरान प्रशासन के भी अधिकारी मौजुद रहे।

 इस प्लांट के अप्रैल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है,HP सीएल हेड राम रतन सिंह का कहना है कि यह जमीन डीएम शुभ्रांत शुक्ला कन्नौज द्वारा कन्नौज के लोगों के पक्ष में एचपीसीएल को दी गई थी। यह संयंत्र सीएनजी,घरेलू और औद्योगिक गैस के रूप में यूपी के तीन प्रमुख जिलों,मैनपुरी, कन्नौज और फरुखाबाद की गैस आवश्यकताओं को पूरा करेगा इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन कन्नौज जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव,संजय गुप्ता महामंत्री,सिकंदरपुर नगर अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता,आकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष,राजीव यादव, भानु यादव आदि ग्रामीण व क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे ।