कासगंज/सोरों पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित चल रहे पति-पत्नी को किया गिरफ्तार।
सोरों पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित चल रहे पति-पत्नी को किया गिरफ्तार। अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, जानलेवा हमले में वांछित चल रहे पति-पत्नी को थाना सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोका कारतूस 315 बोर बरामद। कासगंज *घटना का विवरण-* वादी दुर्जन सिंह द्वारा थाना सोरों पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 27.09.2023 को समय करीब 12.00 बजे मेरा बडा बेटा ध्रुव अपनी पत्नी चांदनी के साथ घर पर आया और मुझे, मेरी पत्नी सीमा व मेरे छोटे पुत्र विशाल को गाली गलौच करने लगा । मैंने मना किया तो लाठी से मेरे सिर पर प्रहार कर चोट पहुंचाई जब मेरा लडका विशाल मुझे बचाने दौडा तो ध्रुव ने अपनी जेब से तमंचा निकालकर विशाल के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया । जिसमें ध्रुव की पत्नी चांदनी भी शामिल है । उपरोक्त के संबंध में थाना सोरों पर मु0अ0सं0 516/23 धारा 307/323/504/506/34 भादवि पंजीकृत किया गया था । *कार्यवाही-* कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेकर उक्त घटना में वांछित अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सोरों पुलिस को निर्देशित किया गया । गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 28.09.2023 को थाना सोरों पुलिस टीम मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 516/23 धारा 307/323/504/506/34 भादवि में वांछित 01 अभियुक्त ध्रुवराज पुत्र दुर्जन सिंह व अभियुक्ता चांदनी पुत्र ध्रुवराज को बरकुला रोड कस्वा सोरों के पास से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर पंजीकृत मुअ0सं0 516/23 में धारा 25/27 आयुध अधि0 बढोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण- 1. ध्रुवराज पुत्र दुर्जन सिंह नि0 भडपुरा थाना सोरों जनपद कासगंज 2. चांदनी पत्नी ध्रुवराज नि0 भडपुरा थाना सोरों जनपद कासगंज बरामदगी विवरण- • 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर पुलिस टीम- • प्र0नि0 देवेन्द्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।