खुटिया: तटबंध निर्माण की मांग पर आर-पार की लड़ाई, 11 फरवरी से शुरू होगी ऐतिहासिक पदयात्रा
खुटिया: तटबंध निर्माण की मांग पर आर-पार की लड़ाई, 11 फरवरी से शुरू होगी ऐतिहासिक पदयात्रा ।
फर्रुखाबाद । कढ़हर से अटेना घाट तक गूंजेगी तटबंध की मांग, जन संघर्ष समिति ने किया आंदोलन का शंखनाद खुटिया, 27 जनवरी: क्षेत्र की सुरक्षा और अस्तित्व से जुड़े तटबंध निर्माण के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे गया है। शासन और प्रशासन की लंबी अनदेखी के बाद अब ग्रामीणों ने सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है। मंगलवार को ग्राम खुटिया में 'तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति' की एक अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आंदोलन को धार देते हुए 11 फरवरी से पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया गया। कढ़हर से अटेना घाट तक निकलेगी यात्रा बैठक के दौरान समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि अब सिर्फ मांग नहीं, बल्कि संघर्ष होगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 फरवरी को एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कढ़हर से शुरू होकर अटेना घाट तक जाएगी। समिति का उद्देश्य इस यात्रा के माध्यम से प्रशासन पर तटबंध निर्माण के लिए तत्काल ठोस कार्रवाई करने का दबाव बनाना है। "तटबंध के बिना समाधान संभव नहीं" बैठक को संबोधित करते हुए 'तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति' के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा: "लंबे समय से हम सरकार और नेताओं से तटबंध निर्माण की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक हमें सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं मिला। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। बिना तटबंध के इस क्षेत्र की समस्याओं का कोई स्थायी समाधान संभव नहीं है, और अब हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
ग्रामीणों से एकजुट होने की अपील बैठक में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के हर घर से लोगों को इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की, ताकि सरकार तक जनता की बुलंद आवाज पहुंचाई जा सके। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, बुजुर्ग, युवा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने हाथ उठाकर इस संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।