Etah News : चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, 4 शातिर गिरफ्तार
चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, 4 शातिर गिरफ्तार
एटा। थाना अलीगंज और थाना जैथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 84 हजार रुपये नकद, आला नकब, 02 अवैध तमंचे, कारतूस, इन्वर्टर, बैटरी, सिलेंडर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू (29), अमजद (32), प्रवीन (19) निवासी ग्राम हत्सारी थाना अलीगंज तथा संजय वर्मा (45) निवासी मोहल्ला काजी, अलीगंज शामिल हैं।
अभियुक्तों ने कस्बा अलीगंज व थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों व मोहल्लों में बंद मकानों और शराब के ठेकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त वारदात से पहले क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहते थे, दिन में रेकी करते और रात में पैदल चोरी करते थे। सीसीटीवी व सीडीआर विश्लेषण से उनकी गतिविधियों की पुष्टि हुई है। चोरी का माल सुनार को बेचकर नशा व शराब में खर्च किया जाता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक **श्याम नारायण सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग के नेतृत्व में गठित टीमों ने 25 जनवरी 2026 को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमों में धाराओं की वृद्धि करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।