मदरसा अरबिया आइस लिल बनात में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मदरसा अरबिया आइस लिल बनात में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कटिया स्थित मदरसा अरबिया आइस लिल बनात में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुफ्ती अताउर रहमान, हाफिज नवी हसन, मुशीर खान, तौफीक खान, राजिक डॉ उमर व अंजुम मौजूद रहे। मुख्य अतिथि इमरान सलमान ने संविधान, एकता व भाईचारे का संदेश दिया। आज के बदलते दौर में शिक्षा के साथ-साथ संविधान की समझ, डिजिटल साक्षरता और सामाजिक जिम्मेदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें ईमानदारी, मेहनत और भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।