Farrukhabad News : भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद पर दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय

Jan 20, 2026 - 21:59
 0  0
Farrukhabad News : भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद पर दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय

भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद पर दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय

फर्रुखाबाद। बढ़पुर विकासखंड में सहकारिता के अंतर्गत भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार ने अपना नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी सतीश कुमार को सौंपा। नामांकन की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जिससे दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बढ़पुर विकासखंड परिसर में एकत्र रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इससे पूर्व भी वे भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को देखते हुए पुनः प्रत्याशी बनाया। किसी अन्य नामांकन के न होने से यह कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का क्षण है।

फतेहचंद वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दलहै, जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार चल रही है। पिछली सरकारों में सहकारिता विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, लेकिन वर्तमान नेतृत्व में सहकारिता विभाग समृद्धि की ओर अग्रसर है। नामांकन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आलू विपणन संघ सभापति विमल कटियार, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, जिला महामंत्री डीएस राठौर व हिमांशु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी रहे।