मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों में उमड़ी आस्था
सौरभ दीक्षित
फर्रुखाबाद मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों में उमड़ी आस्था। भोर से ही लाखों श्रद्धालु लगा रहे गंगा में आस्था की डुबकी। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 4 बजे से स्नान-दान का सिलसिला लगातार जारी। मौन होकर गंगा तट पर स्नान के बाद दान-पुण्य कर रहे श्रद्धालु। मौनी अमावस्या के विशेष महत्व को देखते हुए पांचाल घाट,ढाई घाट पहुँचे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु। स्नान के उपरांत श्रद्धालु मठ-मंदिरों में कर रहे हैं दर्शन-पूजन। भीड़ को देखते हुए में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।