फतेहगढ़ पुलिस द्वारा क्लेक्ट्रेट से गायब 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद व घटना का 1 अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहगढ़ पुलिस द्वारा क्लेक्ट्रेट से गायब 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद व घटना का 1 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर - अलोक गंगवार
फर्रुखाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर हरीश चन्दर के कुशल पर्यवेक्षण में चोरी की घटनाओं की रोकथाम / अनावरण व अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार)वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम व पोस्ट ऐली थाना बिधूना जनपद औरैया हाल पता शास्त्री नगर कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम व पोस्ट ऐली थाना बिधूना जनपद औरैया हाल पता शास्त्री नगर कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ पूछताछ का विवरण- पकड़े गये अभियुक्त द्वारा अपनी गलती की मांफी मांगते हुए अपनी सफाई जरिए अधिवक्ता, माननीय न्यायलय में देना बताया।
घटना का विवरण- स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु प्राप्त स्मार्ट मोबाइल फोन व टैबलेट में से कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 05 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वादी श्री आशीष वर्मा वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट फर्रुखाबाद जनपद फतेहगढ़ के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 13.01.2026 को मु0अ0सं0 18/2026 धारा 316(5) बीएनएस बनाम पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त वीर प्रताप सिंह उपरोक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था, जिसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। विवेचना के क्रम में दिनांक 18.01.2026 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।