भक्ति भाव के साथ मनाई गई मकर संक्रांति,गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Jan 15, 2026 - 21:36
 0  2
भक्ति भाव के साथ मनाई गई मकर संक्रांति,गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

भक्ति भाव के साथ मनाई गई मकर संक्रांति,गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

 -कड़ाके की ठंड और कोहरे पर भारी पड़ी आस्था,नगर में जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन

कायमगंज/फर्रुखाबाद। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भीषण सर्दी और सुबह के घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं। हज़ारों की संख्या में लोगों ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई और दान-पुण्य कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं नगर में जगह-जगह खिचड़ी भोज और चाय वितरण के कार्यक्रमों की धूम रही। गंगा घाटों पर रही भारी भीड़ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तराई क्षेत्र के अलीगढ़ घाट, गंडुआ घाट, बल्लू बेहटा और कंपिल के अटैनाघाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।

कोहरे की चादर और शीतलहर के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जयकारों के साथ स्नान किया। स्नान के पश्चात लोगों ने घाटों पर मौजूद पुरोहितों व अन्य लोगों को दान-पुण्य किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घरों और मंदिरों में दिनभर गजक, मूंगफली, वस्त्र और खिचड़ी दान करने का सिलसिला चलता रहा। इनसेट कायमगंज प्रेस क्लब व राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के खिचड़ी भोज में पहुंचे अफसर कायमगंज तहसील रोड स्थित कायमगंज प्रेस क्लब व राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसमें उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर और अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार व डॉ.अमरेश कुमार ने शिरकत की। कस्बा चौकी प्रभारी सोमवीर सिंह, एलआईयू प्रभारी कायमगंज राघवेंद्र सिंह व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकार महेश वर्मा, मधुसूदन अरोड़ा, मनोज जौहरी, फहमी खान, उपेंद्र मिश्र, अकमल मंसूरी, राजू वर्मा, भूपेंद्र राजपूत, आदिल अमान, नीटू गंगवार,अमान खा, दानिश खान, प्रभीत यादव, अभिषेक गुप्ता, पवन गुप्ता, शजल शुक्ला व सिद्धार्थ माहौर आदि मौजूद रहे।