Mainpuri News : आरसेटी में सफल उद्यमियों का सम्मान, मुख्य विकास अधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र
आरसेटी में सफल उद्यमियों का सम्मान, मुख्य विकास अधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र
मैनपुरी । निदेशक बी.ओ.आई. आरसेटी ने बैंक ऑफ इण्डिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आर.सेटी प्रशिक्षित उद्यमियों के सफल पूर्व उम्मीदवारों का संघ कार्यक्रम समारोह आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, डी.सी.एन.आर.एल.एम. शौकत अली एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक रामचन्द्र साह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने 14 सफल पूर्व उम्मीदवारों को उपहार देकर सम्मानित किया डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, उन्होने प्रशिक्षणार्थियों का परिचय लेते हुए उन्हें मार्केटनिंग के कई तरीके बताए जिसेसे ऑनलाइन मार्केटनिंग का एक विकल्प अच्छा है।
उन्होने सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के तौर पर विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया, मुख्यमंत्री युवा उद्यमि विकास अभियान के बारे में भी जानकारी दी, जिसे लेकर व्यक्ति अपना कार्य आसानी से बढ़ा सकता है, प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम समारोह में आरसेटी निदेशक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि आरसेटी में सभी प्रकार का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है, इस अवसर पर आरसेटी फैकल्टी अवनेश कुमार यादव, फैकल्टी शिवदीप सिंह, ऑफिस असिस्टेंट सोमेश प्रताप सिंह, सुमित यादव तथा गिरन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।