मकर संक्रांति पर्व पर गुलज़ार हुए बाज़ार,पतंगों की बिक्री तेज
मकर संक्रांति पर्व पर गुलज़ार हुए बाज़ार,पतंगों की बिक्री तेज
कायमगंज/फर्रुखाबाद। नगर में मकर संक्रांति के जैन गजक भंडार बजरिया गुड-तिल,चूड़ा-दही,खिचड़ी सामग्री,पतंग और पारंपरिक मिठाइयों से गुलज़ार दिख रहे है जहां सुबह से ही खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है महंगाई के बावजूद लोग उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है|व्यापारियों ने भी अपनी दुकान पर साज सजावट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है| इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी क्योकि 14 जनवरी को दिन में सूर्य अपनी खगोलीय स्थिति के अनुसार मकर राशि में प्रवेश करेगा और उत्तरायण की शुरुआत होगी।बाजारों में अच्छी धूप के चलते ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है|