रोडवेज की टक्कर से एक युबक की मौत वही 13 वर्षीय किशोर गम्भीर रूप से घायल

Jan 12, 2026 - 21:38
 0  0
रोडवेज की टक्कर से एक युबक की मौत  वही 13 वर्षीय किशोर  गम्भीर रूप से घायल

रोडवेज की टक्कर से एक युबक की मौत वही 13 वर्षीय किशोर गम्भीर रूप से घायल

 रिपोर्टर आलोक गंगवार

कायमगंज/फर्रुखाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गाँव लहरा जाकुलीपुर निवासी महेंद्र उर्फ पप्पू पाल उम्र 60 साल अपने भतीजे बॉबी के साथ बाइक द्यारा कायमगंज स्थिति रोजी फार्मा से दावत खाकर देर रात कायमगंज से घर वापस आ रहा था जब वह वेरिया के पास मोड़ पर पहुँचा तभी तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज ने टक्कर मार दी जिससे महेंद्र व बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुचे परिजनों ने घायलो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टर ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया वही बॉबी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया रैफर कर दिया