Etah News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती की पीट-पीटकर हत्या, परिजन हिरासत में
प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती की पीट-पीटकर हत्या, परिजन हिरासत में
एटा। थाना जैथरा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक ही समुदाय के युवक द्वारा युवती के घर मिलने जाने पर युवती के परिजनों ने युवक व युवती के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय एटा रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं, मृतका के परिजनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में थाना स्तर से अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।