जनपद में एक्सीडेंट में आए अलग-अलग जगह से घायल

Jan 9, 2026 - 22:35
 0  0
जनपद में एक्सीडेंट में आए अलग-अलग जगह से घायल

जनपद में एक्सीडेंट में आए अलग-अलग जगह से घायल

रिपोर्टर के के वर्मा

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर करनपुर दत्त निवासी नंदकिशोर पुत्र मुन्नालाल ,संतोष पुत्र धनीराम यह दोनों ई-रिक्शा से मुजहा जा रहे थे बासी अड्डा के सामने ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से दोनों लोग घायल हुए इनको ई एम टी सूरज लेकर आए इनको भर्ती कर लिया गया है उपचार चल रहा है इसी में शामिल टेंपो द्वारा नवाबगंज जाते समय सामने से आ रहे चौपाइयां वाहन की टक्कर लगने से घायल आए हरदोई थाना पचदेवरा द्वार नगला निवासी रोहित पुत्र मेवाराम इनके के साथ संकरण पुत्र सुभाष शर्मा निवासी नवाबगंज उन्हीं के साथ थाना फतेहगढ़ पुल मंडी निवासी ओमी पुत्र रामदास इन्हीं के साथ फतेहगढ़ थाना पुल मंडी गुल्लू पुत्र राम सिंह यह सभी लोग टेंपो में बैठे हुए थे फर्रुखाबाद बाईपास नखास के सामने टक्कर लगने से सभी लोग घायल हो गए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में यह भर्ती हुए हैं जिसमे दो लोगों को रेफर कर दिया गया है दो लोगों का उपचार चल रहा है हालत गंभीर है