Mainpuri News : कोचिंग सेंटर के बाहर हुड़दंगी मनचलों पर पुलिस का हंटर, 8 हिरासत में, 10 बाइकें सीज
कोचिंग सेंटर के बाहर हुड़दंगी मनचलों पर पुलिस का हंटर, 8 हिरासत में, 10 बाइकें सीज
मैनपुरी (अजय किशोर)। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरि दर्शन नगर में बाइक सवार युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त एक्शन में है। बुधवार को कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड स्थित कोचिंग हब बना हरिदर्शन नगर में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 8 युवकों को हिरासत में लिया और नियमों का उल्लंघन करने वाली 10 बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें कुछ युवक गलियों में बाइकों से हुड़दंग करते नजर आ रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन युवकों की पहचान हरि दर्शन नगर इलाके के रूप में हुई, जहाँ करीब 15 कोचिंग सेंटर संचालित हैं और हजारों छात्र पढ़ने आते हैं। फुटेज में 8 से 9 बाइकों पर सवार लड़के एक साथ शोर-शराबा और हुड़दंग करते पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने चिन्हित वाहनों को जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सीओ सिटी के अनुसार, इस मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और कोचिंग संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे हुड़दंग करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनके नाम पुलिस को उपलब्ध कराएं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए क्षेत्र में कोबरा पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है, जो अब दिन में दो से तीन बार इलाके की निगरानी करेगी ताकि छात्र और स्थानीय निवासी सुरक्षित महसूस कर सकें।