हम तो उनकी नजरों के आज भी दीवाने हैं-कवि पवन बाथम
हम तो उनकी नजरों के आज भी दीवाने हैं-कवि पवन बाथम -
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कायमगंज द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन का हुआ आगाज
कायमगंज/फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कायमगंज द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन का आगाज नगर के सीपी गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। जिस विराट कवि सम्मेलन में अनिल द्विवेदी कन्नौज,सबरस मुरसानी मथुरा, कमलकांत तिवारी बदायूं,सर्जन शीतल हाथरस, निभा चौधरी आगरा, पूनम मिश्रा लखनऊ, व पवन बाथम, देवेश दिक्षित, एवं डॉ सुनीत सिद्धार्थ कायमगंज कवियों ने अपने रस पढ़कर महफिल में चार चांद लगा दिए। पूनम मिश्रा ने रस के माध्यम से कहा तेरे जैसा कतारो में नहीं है जो तुझ में है हजारों में नहीं है तेरे चेहरे की एक खूबी बताऊं चमक ऐसी सितारों में नहीं है।
निभा चौधरी ने पढ़ा-मुसीबत भी होगी अंधेरे भी होंगे मगर जिंदगी में सवेरे भी होंगे के सफर छोड़कर के भी कहां जाइएगा जहां रहनुमा है लुटेरे भी होंगे,मगर जिंदगी के सवेरे भी होंगे। सर्जन शीतल ने रस पढ़ा- सबकी नजरों से चुरा लूं तुझको अपने सीने में छुपा लूं तुझको तू मेरा गीत गजल मुद्दत है आजा होठों पे सजा लूं तुझको। अपना किरदार इत्र करना है पाक पावन चरित्र करना है सर झुकाना ना पड़े दुनिया में प्रेम इतना पवित्र करना है। वहीं कवि पवन बाथम ने अपना रस पढ़ते हुए कहा- कल तलक जो अपने थे आज वो बेगाने हैं हम तो उनकी नजरों के आज भी दीवाने हैं हाथ शबनम से जले शोले से शिकायत क्या एक पल को आजाओ जख्म कुछ दिखाने हैं। ऐसे ऐसे सुंदर और दिलों को लुभाने वाले रस पढ़कर कवियों ने महफिल में खूब वाह-वाही लूटी। वही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कायमगंज द्वारा आगंतुकों को भोज भी कराया गया और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
वहीं विराट कवि सम्मेलन में प्रमुख समाज सेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग व समाज सेविका डॉ मिथिलेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुवे,नगर चेयरमैन डॉ शरद गंगवार,भाजपा जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ विकास शर्मा,भाजपा वरिष्ठ नेता अवनीश चतुर्वेदी, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता (मंसाराम), उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल नगर महामंत्री अमित सेठ का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर राम प्रकाश उर्फ कल्लू यादव,मनोज कौशल, अतुल गुप्ता, रश्मि दुवे, मधु गंगवार, आसिफ मंसूरी, जितेंद्र रस्तोगी,बाबर खा,ऋषिपाल सिंह सिसौदिया आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे। वहीं विराट कभी सम्मेलन की अध्यक्षता योगेश तिवारी ने की।