Etah News : झूठी लूट की सूचना देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
झूठी लूट की सूचना देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
एटा । जनपद एटा के थाना जैथरा पुलिस ने एक फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा छुपाया गया माल बरामद किया है। यह मामला आपसी रंजिश के चलते प्रतिद्वंदी को फंसाने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सलमान खान पुत्र इब्बन खान निवासी ग्राम लुहारी गनी थाना राजा का रामपुर, एटा द्वारा थाना जैथरा में तहरीर दी गई थी कि गडडन नगरिया से लगभग 500 मीटर आगे 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी डिजायर कार (संख्या UP 13 S 4777) रोककर वाहन में रखे एक बोरी में मौजूद 9 लहंगे लूट लिए। इस संबंध में थाना जैथरा पर मुकदमा संख्या 431/2025 धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश पर त्वरित जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में की गई विवेचना, सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि लूट की घटना पूरी तरह से झूठी थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वादी सलमान खान ने गांव की आपसी रंजिश के चलते अपने प्रतिद्वंदी को फंसाने के उद्देश्य से यह झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि दोनों पक्ष आगामी प्रधान पद के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सलमान खान ने अपने साथियों रियासत पुत्र सादिक खान एवं गुलफान पुत्र इरफान के साथ मिलकर स्वयं ही माल छुपा दिया और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 4 जनवरी 2026 को समय 11:40 बजे अभियुक्त सलमान खान एवं रियासत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लहंगों से भरा बोरा भी बरामद कर लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।