मारपीट व जानलेवा हमले के मामलों में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मारपीट व जानलेवा हमले के मामलों में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
एटा जनपद में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट, जानलेवा हमला व लूट जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है और वह कई संगीन घटनाओं में शामिल रहा है। दिनांक 07 दिसंबर 2025 को हीरा नगर चोचावनगांव निवासी श्री हरेंद्र सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी गई थी। आरोप लगाया गया था कि सागर शर्मा सहित अन्य आरोपियों ने एक राय होकर वादी के पुत्र व उसके मित्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। आरोपियों द्वारा पीड़ितों को जबरन एंबुलेंस में डालकर ले जाया गया और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया, जो मिस हो गया।
इस संबंध में मुकदमा संख्या 629/25 दर्ज किया गया। इसी क्रम में दिनांक 31 दिसंबर 2025 को महाराणा प्रताप नगर निवासी डॉ. मनमोहन सिंह तौमर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सागर व 7-8 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा दो सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन छीन ली। इस मामले में मुकदमा संख्या 671/25 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों मामलों में वांछित अभियुक्त **भोला पुत्र गंगा गिरि**, निवासी संजय नगर, थाना कोतवाली नगर, एटा को दिनांक 04 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11:20 बजे आगरा रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त भोला के विरुद्ध हत्या के प्रयास, अपहरण, मारपीट व धमकी सहित कई गंभीर मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।