Kasganj news घने कोहरे को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए
कासगंज माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2026 से 31.012026 तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा का निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 04.01.2025 को यातायात पुलिस कासगंज द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जीरो फेटेलिटी हेतु चांडी तिराहा सहावर रोड एवं अन्य स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया,चैकिंग अभियान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, सवारी वाहन में क्षमता अधिक सवारी बिठाना/ एच0एस0आर0पी0 ना लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 89 वाहनों के चालान किये गये एवं 142500 शमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ ही कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग/ नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने व निर्धारित गति में वाहन चलाने एवं कोहरे के मौसम में पब्लिक ट्रांसपोस्ट के माध्यम से ही यात्रा करने हेतु बताया गया तथा कोहरे में धीमी गति में वाहन चलाना, फॉग लाइट/लो-बीम का प्रयोग, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, सड़क के किनारे के चिह्नों (रिफ्लेक्टर) का पालन करना, अनावश्यक ओवरटेक ना करना और सड़क के किनारों का मार्गदर्शन के रूप में उपयोग करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी ।