Farrukhabad News : बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापा, अवैध खनन में लगी जेसीबी पकड़ी

Dec 30, 2025 - 21:07
 0  4
Farrukhabad News : बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापा, अवैध खनन में लगी जेसीबी पकड़ी

बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापा, अवैध खनन में लगी जेसीबी पकड़ी

कायमगंज/फर्रुखाबाद। जिला प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अपना शिकंजा और कस दिया है। जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद तहसील प्रशासन ने नवाबगंज क्षेत्र के पिलखना गांव में संचालित बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को मौके से पकड़ा, जिसे सीज कर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने खनन अधिकारी के साथ मिलकर पिलखना गांव स्थित बजरंग ब्रिक फील्ड पर अचानक धावा बोल दिया। टीम को देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। जाँच के दौरान पाया गया कि ईंट भट्ठे के संचालन की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था।

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से जेसीबी मशीन को जब्त किया और उसे मेरापुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन की इस बैक टू बैक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन ने लखनपुर ब्रिक फील्ड पर छापेमारी कर अवैध खनन में लगी जेसीबी को पकड़ा था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र में अवैध खनन कारोबार पर अब लगाम कसी जा रही है। अवैध खनन के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी है। एसडीएम ने बताया पिलखना में ब्रिक फील्ड पर अवैध तरीके से जेसीबी पकड़ी गई है। नियम विरुद्ध कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।