झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बालक की मौत, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

Dec 29, 2025 - 20:57
 0  5
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बालक की मौत, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बालक की मौत, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

फर्रुखाबाद/अमृतपुर । थाना क्षेत्र के गांव पश्चिमी अमैयापुर में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतक के पिता मिथिलेश ने बताया कि उनका 5 वर्षीय पुत्र हार्दिक सर्दी-जुकाम से पीड़ित था। करीब 7 बजे वह गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर बबलू के पास दवा लेने गया, जहां डॉक्टर ने बिनाजांच के बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया। घर लौटने के कुछ देर बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी।

 रात करीब 9 बजे दोबारा डॉक्टर के पास ले जाने पर उसने बच्चे को फर्रुखाबाद ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हार्दिक कक्षा केजी में एक प्राइवेट स्कूल, सिंगाई ईशुपुर जिला शाहजहांपुर में पढ़ता था। मां बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार कहती रही कि मामूली सर्दी-जुकाम में उसकी जान चली गई। परिजनों ने बताया कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर बबलू रतनपुर पमारन में अवैध रूप से अस्पताल चला रहा था। कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छापेमारी की गई, लेकिन वह हर बार अस्पताल बंद कर फरार हो जाता था।

घटना के बाद भी डॉक्टर मौके से भाग निकला, अस्पताल पर ताला लटका मिला। दादी राजवती और बाबा मुन्ना ने बताया कि हार्दिक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई सिद्धार्थ और छोटे भाई सैनिक का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की, जो रवि सोलंकी द्वारा संपन्न कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।