पेट कम कर लूंगा’ दरोगा का महिला सिपाही से जबरन दोस्ती का दबाव

पेट कम कर लूंगा’ दरोगा का महिला सिपाही से जबरन दोस्ती का दबाव

Dec 28, 2025 - 11:47
 0  443
पेट कम कर लूंगा’ दरोगा का महिला सिपाही से जबरन दोस्ती का दबाव

पेट कम कर लूंगा’ दरोगा का महिला सिपाही से जबरन दोस्ती का दबाव

● बात मानी तो आरामदायक ड्यूटी, नहीं तो परेशानी—दारोगा पर गंभीर आरोप

● लोहामंडी सर्किल में महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, थाने के भीतर खुद को असुरक्षित बताने वाली महिला सिपाही

● मिशन शक्ति के दावों के बीच पुलिस महकमे से शर्मनाक मामला उजागर

आगरा। महिला सुरक्षा के दावों की हकीकत उस वक्त सामने आ गई, जब लोहामंडी सर्किल के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपने ही दारोगा पर उत्पीड़न, पीछा करने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। महिला सिपाही का कहना है कि दारोगा ने उससे दोस्ती का प्रस्ताव रखा और इनकार करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के अनुसार, दारोगा ने न सिर्फ दोस्ती का दबाव बनाया बल्कि अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा— *“पेट कम कर लूंगा”*। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि दारोगा ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उसकी बात मान ली जाए तो ड्यूटी आराम से कटेगी, वरना परेशानी झेलनी पड़ेगी।

हर गतिविधि पर नजर, कहां जाती है—किससे बात करती है

 महिला सिपाही का आरोप है कि दारोगा उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था। वह कहां जाती है, किससे बात करती है, इसकी जानकारी रखी जा रही थी। कई बार उसका पीछा भी किया गया, जिससे वह थाने के भीतर ही खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी।

 ■ शिकायत के बाद छुट्टी पर भेजा गया दारोगा

मामला सामने आने के बाद दारोगा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। हालांकि आरोप है कि थाने के इंस्पेक्टर ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की और उच्च अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाने से इनकार किया।

 ■ इंस्पेक्टर ने किया इनकार, पुलिसकर्मियों ने की पुष्टि

जब मामला अफसरों तक पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने जानकारी से इनकार किया, लेकिन थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। इसके बाद मामला गंभीर मानते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।

थाने में ही डर का माहौल

महिला सिपाही ने बताया कि दोस्ती ठुकराने के बाद उसे लगातार परेशान करने की धमकी दी गई, जिससे थाने में ही डर का माहौल बन गया। उसने कहा कि अगर पुलिस थाने में ही महिला सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।

महिला सुरक्षा के दावों पर फिर सवाल

यह मामला मिशन शक्ति जैसे अभियानों के बीच पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक माना जा रहा है। महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले महकमे के भीतर ही महिला आरक्षी का खुद को असुरक्षित बताना, व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।